अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट गलती से खो चुके हैं या उसे Delete कर चुके हैं या फिर हैक और बैन हो गया है! तो निश्चिंत हों जाएं। इस लेख में हम आपको वो सारे मैथड बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से अपने किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट (ID) को सिर्फ और सिर्फ कुछ ही मिनट में Recover कर सकते हैं।
किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट (ID) को रिकवर कैसे करें?
अगर आपका कोई पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट है और आप उसका पासवर्ड या यूजरनेम पूरी तरह से भूल चुके हैं! तो उसको रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें। इसके बाद “Forgot Password?” पर क्लिक करें।
2. अब यहां पर आप उस पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट का Email, Phone नंबर, या फिर यूजरनेम डालें। फिर Continue पर क्लिक करें।
नोट: आपका पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट जिस भी ईमेल एड्रेस से बना हुआ होगा या फिर जिस भी फोन नंबर से बना हुआ है! उसको एंटर करें। अगर वही भी आपको याद नहीं है तो उस स्थिति में अपनी उस पुरानी इंस्टाग्राम आईडी का यूजरनेम डालें।
3. इसके Get Code Or Link Via Email सेलेक्ट करें। फिर Continue पर क्लिक करें।
4. अब अपना ईमेल बॉक्स या फिर मैसेज बॉक्स चेक करें आपको उसमें Reset लिंक मिला होगा। यहां Reset Your Password पर क्लिक करें।
5. अब आपको New Password सेट करना है और उसके बाद आप डायरेक्ट अपने पुराने इंस्टाग्राम में Login हो जाओगे।
इस तरह से आप बाद में उस फोन नंबर या ईमेल एड्रेस को Username में डालके तथा New Password को डालकर Login कर पाओगे। इस तरह से आप सालों पुराने किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को बिना Password और Username के रिकवर कर सकते हैं।
हैक हुए (Hacked) इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कैसे करें?
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम instagram.com/hacked पर जाएं। अब यहां पर My Account Was Hacked सेलेक्ट करें। फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
2. अब उस अकाउंट से संबंधित फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, Username डालें और फिर Next पर क्लिक करें।
3. अब यहां पर फिर से Next पर क्लिक करें।
4. अब अपना Previous Password डालें और फिर Next पर क्लिक करें।
5. अब आपको इस इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ जुड़े हुए ईमेल एड्रेस पर ओटीपी आएगा। उसको यहां एंटर करें और फिर Confirm पर क्लिक करें।
6. इसके आपस New Password बनाएं और उसे Comfirm करें। फिर आप इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन हो जाओगे। इस प्रकार अब आपके Hacked Instagram Account का Password बदल चुका है और वह Recover भी हो चुका है।
Banned या Disabled इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर कैसे करें?
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी भी कारण की वजह से डिसेबल हो चुका है तो उसे रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम Help Page पर जाएं। फिर अगर आपका इंस्टाग्राम पर एक बिज़नेस अकाउंट है तो Yes पर क्लिक करें वरना No पर क्लिक करें।
2. उसके बाद नीचे अब यहां पर निम्न Details को सावधानी पूर्वक भरें।
Full Name: इंस्टाग्राम बनाते वक्त जो अपने पूरा नाम डाला था वह एंटर करें।
Your Instagram Username: यहां पर अपने डीएक्टिवेट हुए इंस्टाग्राम अकाउंट का Username डालें।
Your Email Address: यहां पर आपने जिस ईमेल एड्रेस पर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था वह एंटर करें। ईमेल न होने की स्थिति में आप फोन नंबर एंटर करें।
Country: यहाँ पर अपने देश (India) का नाम डालें।
3. यह सब Details Fill करने के बाद Send पर क्लिक करें।
अब 48 Hour में इंस्टाग्राम ऑफिशियल की तरफ से आपको दर्ज किए गए ईमेल एड्रेस पर Login Link मिल जाएगा। इसके साथ ही अगर आपने Instagram की Policy को वायलेट किया होगा तो आपका अकाउंट Permanent Disable कर दिया जाएगा।
नोट: अगर इंस्टाग्राम ने आपका इंस्टाग्राम अकाउंट को “Permanent Disable” किया है तो उसे रिकवर नहीं किया जा सकता है। आप टेंपरेरी डिसेबल अकाउंट को ही रिकवर कर पाओगे।
डिलीट हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस कैसे लाए?
अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट गलती से डिलीट कर चुके हैं और उसी इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर करना चाहते हैं! तो नीचे दर्शाए गए विभिन्न स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें।
2. अब इंस्टाग्राम यूजरनेम तथा पासवर्ड दर्ज करें। उसके बाद Login करने की कोशिश करें।
3. अब इंस्टाग्राम की तरफ से एक पॉप अप आयेगा “Want to keep using this account?” यहां पर “Keep Account” ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपका गलती से डिलीट हुआ अकाउंट वापस से इंस्टाग्राम द्वारा Enable कर दिया जायेगा।
नोट: ध्यान रखें की आप Deletion के 30 दिन के अंदर ही अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं। उसके बाद Instagram Account Recovery की संभावना काफी कम है।
तो इस तरह आप आसानी से अपने किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर कर सकते हो।
यह भी पढ़ें;