अनुराग कश्यप के आरोपों पर अभय देओल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्हें झूठा करार दिया है. देव डी फिल्म में उन्होंने साथ काम किया था और कहा जाता है कि इसके बाद से ही दोनों के बीच वैचारिक मतभेद हो गया था.
अभय देओल, अनुराग कश्यपImage Credit source: इंस्टाग्राम
Abhay Deol Reaction: अभय देओल बॉलीवुड के सबसे अंडररेटेड एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों में जितना एफर्ट्स दिया है ऐसा करने वाले बहुत कम कलाकार हैं. उन्हें फिल्मों में अधिकतर साइड रोल्स मिले हैं लेकिन ऐसे रोल्स में भी अपनी प्रेजेंस से उन्होंने सभी को प्रभावित किया. साल 2009 में आई फिल्म देव डी में उनका जलवा देखने को मिला था. फिल्म में उन्होंने मॉडर्न देवदास का रोल प्ले किया था और इस रोल में उन्हें पसंद भी किया गया था. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप संग उनकी बात उस समय बिगड़ गई थी. हालिया इंटरव्यू में अभय देओल ने उन दिनों को याद किया है और इस बारे में बात की है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुराग और उनकी बॉन्डिंग कैसी थी.
अनुराग की बात पर अभय का रिएक्शन
आज की बड़ी खबरें
अभय ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि अनुराग ने पब्लिकली उनके बारे में बहुत कुछ गलत बोला. उन्होंने कहा- अनुराग ने जनता के सामने मेरे बारे में झूठ बोला. पहला झूठ उन्होंने ये बोला था कि मैंने देव डी की शूटिंग के वक्त 5 स्टार होटल की डिमांड की थी. उन्होंने खुद मुझसे आकर कहा था कि मैं उनके साथ नहीं ठहर सकता क्योंकि मैं देओल हूं. इसलिए वो मुझे होटल में ठहराना चाहते थे. जबकी प्रेस में उन्होंने ये कहा कि मैंने अपनी तरफ से होटल की डिमांड की थी जो सरासर गलत है.
अभय ने कहा अनुराग को विषैला
आगे अभय ने कहा- ‘मैंने बस उन्हें अवॉइड किया. मैं अपने जीवन में विषैले लोगों से दूर रहता हूं. जीवन बहुत छोटा है और यहां एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है. लेकिन वो एक झूठे हैं और जहरीले भी. मैं लोगों को पहले से ही सचेत करना चाहूंगा.’ दरअसल अभय ने देव डी फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुराग के साथ काम करने को लेकर कई सारी बातें की थीं जिसमें कुछ शिकायतें भी थीं. उसे लेकर अनुराग ने रिएक्ट करते हुए अभय पर ही इलजाम लगाया था कि उन्होंने 5 स्टार होटल की मांग की थी. अभय का रिएक्शन अनुराग कश्यप के इसी स्टेटमेंट पर था.
उपहार कांड पर बनी वेब सीरीज में आए नजरये भी पढ़ें
देव डी फिल्म के बारे में अभय देओल ने और भी कई खुलासे किए. इस फिल्म ने उन्हें शोहरत दी, पहचान दी और एक्टर के करियर की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक. लेकिन इसी फिल्म में काम करते हुए उन्हें दारू की लत लग गई जिससे पीछा छुड़ाने में उन्हें काफी समय लगा. एक्टर ने कहा कि वे बेवकूफों की तरह रोज शराब पीते थे और नशे में रहते थे. उस फिल्म का कैरेक्टर उनपर हावी हो गया था इसलिए उस समय की कई सारी यादें अब उनके जेहन में धुंधली हैं. बता दें कि वे उपहार सिनेमा फायर कांड पर बनी वेब सीरीज ट्रायल बाए फायर में नजर आए हैं. ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.