अभय देओल ने हाल ही में देव डी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि जो भी बयान अनुराग कश्यप ने उनके खिलाफ दिए हैं वो सभी बेबुनियाद हैं. साथ ही अभय ने उन्हें झूठा कहा था. अब इसपर अनुराग का रिएक्शन आ गया है.
अभय देओल, अनुराग कश्यपImage Credit source: इंस्टाग्राम
Anurag Kashyap Statement: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने साल 2009 में देव डी नाम की एक फिल्म बनाई थी. इस मूवी में उन्होंने अभय देओल को लीड एक्टर के तौर पर लिया था. फिल्म में अभय मॉडर्न देवदास के रोल में नजर आए थे. इस मूवी में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था और वे काफी पॉपुलर हो गए थे. लेकिन फिल्म के बाद इसके डायरेक्टर संग कभी उनके अच्छे संबंध नहीं रहे. दोनों का ये मनमुटाव साल 2023 में भी जारी है. हाल ही में अभय ने अपने बयान में अनुराग कश्यप को झूठा कहा था. अब इसपर खुद अनुराग का रिएक्शन आ गया है.
अभय ने कहा अनुराग को झूठा
आज की बड़ी खबरें
दरअसल देव डी की शूटिंग के दौरान अनुराग का ऐसा मानना था कि अभय देओल ने 5 स्टार होटल की मांग की थी. वे स्पेशल अटेंशन और लग्जरी चाहते थे. इसपर रिएक्ट करते हुए ट्रायल बाए फायर फेम एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रिएक्ट किया और कहा कि अनुराग कश्यप सरासर झूठ बोल रहे हैं और उन्होंने किसी 5 स्टार होटल की मांग नहीं की थी. उल्टा खुद अनुराग कश्यप ने उन्हें कहा था कि अभय को 5 सितारा होटल में रहना चाहिए. अब अनुराग ने अभय से माफी मांगी है.
अनुराग ने की अभय की तारीफ
उन्होंने मिड डे से बातचीत के दौरान कहा- कोई बात नहीं वे जैसा चाहें फील करें. सभी का सच्चाई को लेकर अपना अलग वर्जन है. हो सकता है मैंने उन्हें जो बोला था उस बात का उन्हें बुरा लगा हो. मैं पहले ही उन्हें इस बारे में व्यक्तिगत तौर से माफी मांग चुका हूं. जो मैंने कहा था वो उस बारे में था जैसे वो पहले थे. हम सब वक्त के साथ बदलते हैं. ट्रायल बाय फायर में उन्होंने अच्छा काम किया है. मुझे लगता है उनकी प्रभावशाली परफॉर्मेंस के लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए बजाए इसके कि हम पुरानी बातों को दोहराएं और सोचें कि किसने क्या कहा था.
अभय ने किया था एक्टिंग से इंप्रेसये भी पढ़ें
बता दें कि दोनों ही कलाकार अपनी फील्ड के दिग्गज हैं. जब वे देव डी के लिए साथ आए थे तो लोगों ने मजाक उड़ाया था. शरद चंद्र चट्टोपाध्याय की नॉवेल पर पहले ही देवदास बन चुकी थी जिसमें दिलीप कुमार और शाहरुख खान लीड रोल प्ले कर चुके थे. मगर अभय ने भी मॉडर्न देवदास के रोल में लोगों को इंप्रेस किया था और अनुराग कश्यप ने तो कमाल की फिल्म बनाई ही थी. अब देखने वाली बात होगी कि अभय देओल को अनुराग कश्यप का ये रिएक्शन कितना रास आता है.