Selfiee Trailer Launch: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान इमरान हाशमी ने एक ऐसी हरकत की जिसका वीडियो खूब वायरल हो गया है.
सेल्फी ट्रेलर लॉन्चImage Credit source: विरल भयानी इंस्टाग्राम ग्रैब
Selfiee Trailer Launch Event: अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी स्टारर फिल्म सेल्फी का ट्रेलर आज मुंबई में लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म के सितारे काफी मस्ती के मूड में नज़र आए. ट्रेलर लॉन्च के लिए इवेंट वेन्यू पर जाते वक्त इमरान हाशमी ने डायना पेंटी के साथ ऐसी हरकत की, जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए डायना पेंटी ने जो आउटफिट पहना था, वो काफी लंबा था और जमीन में टच हो रहा था. ऐसे में उनका कपड़ा गंदा न हो इसलिए इमरान हाशमी ने उसे पीछे से हाथ में ले लिया. इमरान के अलावा राज मेहता ने भी कपड़े को थामा हुआ था. इसी बीच इमरान हाशमी को मज़ाक की सूझती है और वो रात मेहता से धीरे से कहते हैं रुक जाओ. डायना को पता नहीं चलता है और वो आगे बढ़ जाती हैं. अचानक ही उन्हें झटका लगता है और उनका कपड़ा फटते फटते बचता है. ये नज़ारा देख सभी हंसने लगते हैं. वीडियो पैपराज़ी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
आज की बड़ी खबरें
सेल्फी का कैसा है ट्रेलर?
सेल्फी का ट्रेलर पहली नज़र में बेहद शानदार है. कॉमेडी और इमोशन से भरपूर ट्रेलर देखने के बाद अक्षय और इमरान हाशमी के फैंस इस फिल्म का ज़रूर इंतज़ार करने लगे होंगे. फिल्म की कहानी एक फैन और एक फिल्मी हीरो के इर्द गिर्त घूमेगी. ट्रेलर में दिखता है कि इमरान हाशमी और उनका छोटा बेटा विजय कुमार (अक्षय कुमार) के बहुत बड़े फैंन हैं और अपने फेवरेट स्टार के साथ एक सेल्फी लेना चाहते हैं.
फैन और उसके हीरो की जंग
हालांकि एक घटना के बाद इमरान हाशमी का बेटा और अक्षय कुमार दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं. और फिर शुरू होती है हीरो और फैन के बीच जंग. अक्षय को लाइसेंस बनवाने के लिए इमरान हाशमी आरटीओ के ऑफिस आने पर मजबूर कर देते हैं. इसी बात से अक्षय खफा होते हैं और उन्हें सबक सिखाने के लिए कमर सक लेते हैं. फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है. ट्रेलर काफी मजेदार है, हालांकि फिल्म 22 फरवरी को रिलीज़ होगी, तभी पता चल सकेगा कि इसे दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.ये भी पढ़ें