Anjini Dhawan and Khushi Kapoor looted the limelight in Alia Kashyap’s engagement, looked very beautiful in saree – Bollywood

आलिया कश्यप की सगाई के मौके पर अंजिनी धवन और खुशी कपूर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, इस दौरान जिसने भी उन्हें देखा वो बस देखता ही रह गया।
आलिया कश्यप की सगाई में Anjini Dhawan और Khushi Kapoor ने लूटी लाइमलाइट, साड़ी में लग रही थीं बेहद खूबसूरत
23 साल की अंजिनी धवन, वरुण धवन के कजन सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं और खासी पॉपुलर हैं।
अंजिनी धवन ने अभी बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनके लुक्स और खूबसूरती के फैंस अभी से दीवाने हैं।
आलिया कश्यप की सगाई में Anjini Dhawan और Khushi Kapoor ने लूटी लाइमलाइट, साड़ी में लग रही थीं बेहद खूबसूरत
आलिया की सगाई के मौके पर अंजिनी धवन मोव कलर की साड़ी में तो खुशी कपूर पेस्टल पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
खुशी कपूर और अंजिनी धवन साड़ी में जमकर बवाल काटा और हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आईं।
आलिया कश्यप की सगाई में Anjini Dhawan और Khushi Kapoor ने लूटी लाइमलाइट, साड़ी में लग रही थीं बेहद खूबसूरत
जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर आलिया की एंगेजमेंट पार्टी में पेस्टल पिंक कलर की साड़ी में थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
खुशी कपूर ने अपने इस एलिगेंट लुक को खुली जुल्फों के साथ-साथ पिंक कलर के बैग, सिंपल नेकसेट औऱ ईयरिंग्स, चूडियां और हाई-हील्स के साथ एक्सेसराइज किया।
आलिया कश्यप की सगाई में Anjini Dhawan और Khushi Kapoor ने लूटी लाइमलाइट, साड़ी में लग रही थीं बेहद खूबसूरत
स्मोकी मेकअप और साड़ी के साथ खुशी ने हैवी मिरर वर्क गोल्डन ब्लाउज कैरी किया था, जिसमें वह एकदम परफेक्ट लुक में नजर आईं।
खुशी कपूर ने अपने इस देसी लुक की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिन्हें देखकर उनके फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो गई है।
आलिया कश्यप की सगाई में Anjini Dhawan और Khushi Kapoor ने लूटी लाइमलाइट, साड़ी में लग रही थीं बेहद खूबसूरत
लहराती जुल्फों के साथअंजिनी धवन भी अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
देसी अवतार में अंजिनी धवन की इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस अपने दिल हार बैठे हैं।आलिया कश्यप की सगाई में Anjini Dhawan और Khushi Kapoor ने लूटी लाइमलाइट, साड़ी में लग रही थीं बेहद खूबसूरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

We rely on ads to provide you content please disable your ad blocker to continue viewing Our Content

Refresh Page