अनुपमा की कहानी में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं. यही वजह है कि फैंस को ये मशहूर शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
सामने आया मया का सच,Image Credit source: instagram
स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में माया की एंट्री अनुज और अनुपमा की मुश्किलें बढ़ा सकती है. वहीं शो के मेकर्स भी जल्दी ही माया के कैरेक्टस से पर्दा उठाने वाले हैं. दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में छोटी अनु का माया की तरफ बढ़ता लगाव अनुज और अनुपमा को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है. ऐसे में जहां अनुज और अनुपमा को माया से जलन महसूस होने लगती है. तो वहीं वनराज भी काव्या और मोहित की बढ़ती दोस्ती से काफी अपसेट नजर आ रहा है.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को ड्रामे का फुल डोज मिलने वाला है. कई दिनों से माया के कैरेक्ट पर बना सस्पेंस जल्दी ही हट जाएगा. खबरों की मानें तो माया और कोई नहीं बल्कि छोटी अनु की मां है. वहीं माया के मुंह से ये बातें सुनकर अनुज और अनुपमा के साथ फैंस भी हैरान हैं. ऐसे में अनुज छोटी अनु को खुद से दूर न रखने की कसम खाता है.
आज की बड़ी खबरें
क्यों हुईं माया की एंट्री
वहीं दूसरी तरफ वनराज और काव्या के रिश्ते में दूरियां बढ़ती जा रही हैं. काव्या और वनराज जहां मोहित की वजह से लड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल अनुपमा और वनराज की शादी में जिस तरह से अनुपमा वनराज के रैवये से महसूस करती थी, वो बात अब वनराज खूब महसूस कर रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ छोटी अनु माया से मिलने की एक्साइटमेंट में घर से बाहर चली गई है. हालांकि अनुज और अनुपमा छोटी अनु को ढूंढ़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
कहानी में आएगा नया ट्विस्ट
अब देखना दिलचस्प होगा कि माया का किरदार शो में दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाता है. वहीं क्या अनुज छोटी अनु को वापस लाने में कामयाब होता है. शो के आने वाले एपिसोड्स में इन सभी संस्पेंस से पर्दा हटने वाला है.