शादी के बाद अथिया-राहुल की पहली तस्वीर आई सामने, जम रहे दोनों

शादी के बाद अथिया-राहुल की पहली तस्वीर आई सामने, जम रहे दोनों

अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. शादी के बाद दोनों की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिसमें दोनों ही सितारे इतने प्यारे लग रहे हैं कि फैंस की इनके ऊपर से नज़रें नहीं हट पा रही हैं.
शादी के बाद अथिया-राहुल की पहली तस्वीर आई सामने, जम रहे दोनोंअथिया शेट्टीImage Credit source: इंस्टाग्राम
फिल्म अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. फिल्म और खेल जगत के इन दो सितारों ने खंडाला में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के फार्महाउस पर एक दूजे से शादी की. दोनों ने सात फेरे लिए और एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाईं. शादी के बाद दोनों की पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों ही सितारे इतने प्यारे लग रहे हैं कि फैंस की इनके ऊपर से नज़रें नहीं हट पा रही हैं. वहीं, नई नवेली दुल्हनिया बनीं अथिया के चेहरे पर पति संग सात फेरे लेने की खुशी साफ नजर आ रही है.
आपको बता दें कि कुछ मिनटों पहले ही अथिया शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की पहली तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दोनों को साथ देखकर लोगों की नजरें हटने का नाम नहीं ले रही हैं. पहली तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि अपने दूल्हे राजा की ओर देखकर मंडप पर बैठी आथिया कितनी खुश नजर आ रही हैं. वहीं, दोस्ती से शुरू हुई प्यार में तब्दील हुई ये लव स्टोरी ने आखिरकार एक हैप्पी एंडिंग ले ही ली. इसी के साथ दोनों के चेहरों पर प्यार की चमक साफ दिखाई दे रही है.
आज की बड़ी खबरें

यहां देखें तस्वीर

अथिया ने शेयर की शादी की पहली तस्वीर
सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें इस कदर वायरल हो रही हैं जैसे फैंस लगातार इनके हैंडल पर ही नजर गड़ाए बैठे थे. वहीं, एक तस्वीर में दोनों हाथ पकड़े सात फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं, दोनों तस्वीर में केएल राहुल अथिया का हाथ चूमते दिखाई दे रहे हैं. दोनों की तस्वीर पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं.
बेटे संग सुनील शेट्टी ने दिए पोज
इसके अलावा सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी ने वेडिंग वेन्यू के बाहर मौजूद पैपराजी को पोज दिया. इस दौरान बाप-बेटे की जोड़ी कमाल लग रही थी. सुनील शेट्टी जहां स्टील ग्रे कलर की शेरवानी में शानदार लग रहे थे वहीं अहान शेट्टी क्रीम कलर की शेरवानी और सिर पर तिलक लगाए नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

We rely on ads to provide you content please disable your ad blocker to continue viewing Our Content

Refresh Page