उर्फी जावेद (Urfi Javed) जब भी कैमरे पर आती हैं तो नया बवाल काट देती हैं. इस बार भी उर्फी जावेद ने ऐसा बवाली लुक कैमरे के सामने लेकर आई हैं कि वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर पत्तागोभी के ऊपर आंखे चिपकाकर अपने प्राइवेट बॉडी पार्ट को कवर किया है. इसके साथ ही जींस के बटन खोलकर कैमरे के सामने उसे नीचे खिसका रही हैं.
पत्तागोभी पर चिपकाई आंख
उर्फी जावेद (Urfi Javed) इस बार कैमरे के सामने टॉपलेस होकर फ्रंट साइड पर प्राइवेट पार्ट को कवर करने के लिए पत्तागोभी स्टाइल में फूल बनाया और उसे पर आंख चिपकार जैसे तैसे बॉडी के इस हिस्से को कवर किया.
नीचे खिसकाई जींस
इसके साथ ही उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने लुक को पूरा करने के लिए जींस के बटन खोलकर उसे नीचे की ओर खिसकाती दिखीं. इसके साथ ही अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने बालों का बन डिफरेट स्टाइल में बनाया हुआ है.
लिखा ये कैप्शन
इस वीडियो को उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो और फोटोज को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘इस क्रेजी आइडिया में हेल्प करने के लिए थैंक्यू श्वेता…’ उर्फी जावेद का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस अपना माथा पकड़ रहे हैं.
घास पहनकर आ गई थीं उर्फी
इससे पहले उर्फी जावेद घास पहनकर कैमरे के सामने आ गई थीं. उर्फी को देखकर ऐसा लगा कि वो किसी पेड़ को जमीन से जड़ सहित निकालर ले आई हैं और उससे अपनी बॉडी को ढक लिया है. उर्फी का ये लुक और उसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. आपको बता दें, उर्फी जावेद इस तरह के खतरनाक लुक अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं..