भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का साल का पहला गाना लगातार इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
Bhojpuri VideoImage Credit source: इंस्टाग्राम
भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) हमेशा अपने गानों से बवाल मचा देते हैं. सिंगर कल्लू के गाने अक्सर लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं. वहीं भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गानों का भी कोई तोड़ नहीं है. शिल्पी के गानों पर भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम सितारे थिरकते हुए नजर आ चुके हैं. वहीं नए साल की शुरुआत में शिल्पी और अरविंद अकेला कल्लू फैंस के लिए बड़ा धमाका पेश कर चुके हैं.
इस जोड़ी का साल का पहला गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने को रिलीज हुए यूं तो कुछ दिन हो गए हैं. लेकिन इंटरनेट पर ये गाना गर्दा उठा रहा है. इस गाने को मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं. शिल्पी और कल्लू के गाने झाल (Jhaal) फैंस को काफा पसंद आ रहा है. इस गाने के बोल भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. वहीं कल्लू के साथ इस गाने में एक्ट्रेसश्वेता महारा (Shweta Mahara) ने गजब ढाती हुई नजर आ रही हैं.
आज की बड़ी खबरें
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) झाल (Jhaal) को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था. श्वेतै की तिखी अदाओं पर फैंस झूमते हुए नजर आ रहे हैं. गाना लगातार यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. बता दें, अरविंद अकेला कल्लू के फैंस उनके गानों का बेसब्री के साथ इंतजार करते रहते हैं. सिंगर की फैन फॉलाइंग देखने लायक है. उनका ये गाना फैंस को काफा पसंद भी आया है.ये भी पढ़ें
शिल्पी राज और अरविंद अकेला कल्लू की गायकी ने लोगों के दिलों को छू लिया है. इस जोड़ी का एक साथ आकर गाना किसी जादू से कम नहीं है. ये साल का पहला भोजपुरी गाना है. जिसने भोजपुरी इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया है. इस गाने को जाहिद अख्तर ने लिखा है. वहीं इसका म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं.