Bhojpuri Video: आफत बनी आम्रपाली की जवानी, घबराकर बोलीं- ‘सड़िया सरक जाता जी’

Bhojpuri Video: आफत बनी आम्रपाली की जवानी, घबराकर बोलीं-

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा क मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अक्सर अपने गानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस के गाने आए दिन ट्रेंड करते रहते हैं.
Bhojpuri Video: आफत बनी आम्रपाली की जवानी, घबराकर बोलीं- 'सड़िया सरक जाता जी'Aamrapali DubeyImage Credit source: You Tube Screenshot
Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा क मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. आम्रपाली की फैन फॉलाइंग किसी भी बड़े सितारे से कम नहीं है. एक्ट्रेस के गानों का फैंस दिल थामकर इंतजार करते रहते हैं. आम्रपाली ने भोजपुरी सिनेमा में ज्यादातक जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के साथ काम किया है.
निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को टक्कर दे पाना किसी के बस की बात नहीं है. दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है. आम्रपाली और निरहुआ ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. फिर भी फैंस बार-बार इन्हें ही साथ देखना पसंद करते हैं. लेकिन इसी बीच आम्रपाली का एक गाना काफी चर्चा में हैं. हालांकि उनका ये गाना कुछ महीने पुराना है और इस गाने में दिनेश लाल यादव भी नहीं है. फिर भी उनके इस गाने को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं.
आज की बड़ी खबरें

दरअसल आम्रपाली का वायरल हो रहा ये गाना एक्टर प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) के साथ है. इस गाने के बोल हैं सड़िया सरक जाता जी (Sariya Sarak Jata Ji). ये पहली बार है जब आम्रपाली प्रवेश के साथ काम करती हुई नजर आईं थी. इन लोगों की कैमिस्ट्री को भी फैंस ने अपने बेशुमार प्यार दिया है. भोजपुरी गाना सड़िया सरक जाता जी के वीडियो को Nirahua Music World के यूट्यूब पर रिलीज किया गया था.ये भी पढ़ें

इस गाने में आम्रपाली और प्रवेश बिल्कुल देहाती अंदाज में नजर आ रहे हैं. गाने में एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को खेतों में शूट किया गया है. खेत-खलिहान के बीच आम्रपाली और प्रवेश का रोमांस लोगों को काफी पसंद आया. इस वीडियो को अब तक कई हजार बार देखा जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

We rely on ads to provide you content please disable your ad blocker to continue viewing Our Content

Refresh Page