Bigg Boss 16: बिग बॉस के शनिवार के वार में सलमान खान (Salman Khan) ने शालीन और टीना की जमकर क्लास लगाई. शालीन की हरकतों पर सलमान खान का काफी गुस्सा भी दिखा.
Bigg Boss 16Image Credit source: ट्विटर
Bigg Boss 16: बिग बॉस का वीकेंड का वार हमेशा काफी मजेदार होता है. इस बार का वीकेंड का वार भी काफी धमाकेदार रहा. शनिवार के वार में सलमान खान ने टीना और शालीन को जमकर फटकारा. दरअसल इस हफ्ते ये देखने को मिला कि टीना हर वक्त शालीन की पोल खोलती हुई नजर आई. टीना के मुताबिक शालीन शो के बाहर से पूरी प्लानिंग करके आए थे. जिसमें उन्होंने टीना का भी साथ मांगा था.
शनिवार के वार में शो के होस्ट सलमान खान ने शालीन और टीन से खुलकर बात करते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई. पहले सलमान ने बारी-बारी से टीना और शालीन को बोलने का मौका दिया और हमेशा की तरह शालीन ने सारी बातों का पिटारा टीना के ऊपर थोप दिया. शालीन काफी गर्म बर्ताव में नजर आए. उनकी बातों में जरा भी नर्मी नजर नहीं आई. सलमान खान ने टीना और शालीन दोनों को जमकर लताड़ा.
आज की बड़ी खबरें
शालीन हमेशा की तरह किसी की भी सुनते हुए नजर नहीं आए. सलमान ने उन्हें वॉर्न भी किया कि जब वो बोलेंगे तो उन्हें चुपचाप सुनना होगा, वो खुद को दोबारा नहीं दोहराएंगे. इतने हफ्तों में ये तो सभी समझ चुके हैं कि आखिर शालीन क्या चीज हैं. सलमान की बातों को टोकते हुए शालीन अपनी एक्स वाइफ का नाम बीच-बीच में लेते रहे. जिसे देखकर सलमान काफी गुस्से में आ गए. हालांकि शालीन खुद भी काफी गुस्से में नजर आ रहे थे.
#ShanivaarKaVaar mein hui Tina upset. 😔
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #[email protected] @Chingssecret @iamTinaDatta @BhanotShalin pic.twitter.com/70BiCkKEiQ
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 21, 2023
लेकिन सलमान खान के गुस्से के आगे उनकी सारी हेकड़ी निकल गई. यहां तक की उन्होंने अपने हाथ तक जोड़ लिए. शालीन भनोट ये कहते हुए नजर आए कि टीना दत्ता क्यों उनकी एक्स वाइफ को घसीट कर लाईं. इस पर सलमान खान कहते हैं कि मुझे तुम्हारे और तुम्हारी एक्स वाइफ के बारे में सब पता है. सलमान से ये बात सुनते ही शालीन दंग रह गए. शालीन अपनी हर बात से मुकर जाते हैं और बार-बार कहते हैं कि मैंने ऐसा नहीं कहा, रिकॉर्ड पर है देख लेना.ये भी पढ़ें
वहीं जब सलमान खान टीना की क्लास लगाते हैं तो वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं. वह रोते हुए कहती हैं कि हर चीज उन्हीं पर बैक फायर करती है. पिछले एक हफ्ते से हर बात उन्हीं पर आ रही है. वहीं इस एपीसोड में कई बाते सामने निकलर आई. जिसने शालीन और टीना का पूरा गेम खोलकर रख दिया है.