Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस 16 में लगातार टिकट टू फिनाले पाने के लिए कंटेस्टेंट्स गेम खेल रहे हैं. लेकिन मंडली के लोग बाकि कंटेस्टेंट्स का खेल बिगाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है.
Bigg Boss Image Credit source: ट्विटर
Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस 16 में लगातार टिकट टू फिनाले पाने की रेस जारी है. बिग बॉस ने टिकट टू फिनाले फिलहाल निम्रत के हाथों में सौंपा हुआ है. वहीं एक बार फिर से बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को मौका दिया है टिकट टू फिनाले हासिल करने का. बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आ गया है. जिसमें एक बार फिर से शिव और उसकी मंडली प्रियंका के खिलाफ खड़ी नजर आ रही है.
दरअस प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि बिग बॉस निम्रत से टिकट टू फिनाले हासिल करने के लिए उसके नाम के बोर्ड के सामने से 10 रिंग्स निकालने के लिए कहते हैं. जिसपर सभी अपने-अपने रिजन देते हुए रिंग्स निकालने कोशिश करते हैं. देखने में तो ये शो पूरी तरह से एक तरफा लग रहा है. क्योंकि मंडली में मौजूद शिव, एमसी और सुंबुल पूरी तरह से निम्रत को सपोर्ट कर रहे हैं. जहां पहले अर्चना कहती हैं कि बाथरूम गंदा है, इसलिए एक रिंग निकाल रही हूं. वहीं टीना कहती हैं कि कई बार कुकडू कू बजा है.
आज की बड़ी खबरें
PROMO 🔥
STAN SHIV ATTACK PRIYANKA AND STAN CHARACTER ASSASSINATE PRIYANKA BY WORST STATEMENT EVER IN THE HISTORY OF BB! #ArchanaGautam #ArchanaGautam𓃵 #PriyankaChaharChoudhary #BiggBoss #BiggBoss16 #BB16 pic.twitter.com/mSofULMzBo
— 𝑨𝒏𝒂𝒚𝒂 ♛ (@Annabananaxe) January 22, 2023
शिव इन बातों को सुनकर अर्चना की बात को सही बताते हैं वहीं टीना और प्रियंका की बातों के खिलाफ खड़े हो जाते हैं. जिसपर प्रियंका कहती हैं कि तुम लोग निभाओ अपनी दोस्ती, हमें गेम खेलना है. इतनी आसानी से किसी को भी टिकट टू फिनाले नहीं मिल सकता. जिसके बाद प्रियंका आगे बढ़कर रिंग निकालने की कोशिश करती हैं, लेकिन सुंबुल उनके सामने आकर खड़ी हो जाती हैं और प्रियंका के साथ भिड़ने लगती हैं.ये भी पढ़ें
वहीं शिव और प्रियंका की लड़ाई भी लगातार जारी रहती है और इसी बीच एमसी स्टैन जोर-जोर से कहते हैं कि, मैं बोलू क्या इसके कैरेक्टर के बारे में. जिसके बाद प्रियंका कहती हैं कि बोल. मामला काफी गर्मा-गर्मी का नजर आ रहा है. वहीं देखा जाए तो, जब टिकट टू फिनाले पाने के लिए शिव, स्टैन और सुंबुल तो गेम खेल ही नहीं रहे हैं. बल्कि ये तीनों अर्चान, प्रियंका और टीना के गेम की रूकावट बन रहे हैं.