Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 16 में वीकेंड के वार में सलमान खान का टीना दत्ता और शालीन भनोट की जमकर क्लास लगाने वाले हैं. सलमान की बातें सुनकर टीना आपा खो देती है और फूट-फूट कर रोने लगती हैं.
टीना दत्ता- शालीन भनोटImage Credit source: Twitter
बिग बॉस 16: बिग बॉस के घर में वीकेंड के वार में सलमान खान (Salman Khan) इस बार टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की जमकर क्लास लगाने वाले हैं. टीना दत्ता और शालीन की दोस्ती टूटने के बाद टीना ने ऐसे खुलासे किए हैं जिन्हें सुनकर हर कोई शॉक्ड है. अब इस बात को लेकर वीकेंड का वार में सलमान खान शालीन भनोट और टीना दत्ता को लेकर कई सवाल करेंगे. सलमान के सवालों को सुनकर टीना फूट-फूट कर रोने लगती हैं. सलमान खान टीना से प्रियंका के साथ मिलकर शालीन के बारे में ऐसी बातें करने को लेकर सवाल करते हैं. सलमान खान टीना के ही शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहते हैं- ‘शालीन ने घर में आने से पहले मुझसे चीप सामान मांगे थे’. सलमान ने टीना से कहा कि तुमने 15 सप्ताह तक ये बातें अपने दिल में रखीं क्योंकि तब तक तुम्हारी और शालीन की चीजें ठीक चल रहीं थीं, लेकिन अब जब शालीन के साथ तुम्हारी चीजें ठीक नहीं हैं तो तुम ये सब बता रही हो.
सलमान ने लगाई टीना दत्ता की क्लास
सलमान की फटकार सुनने के बाद टीना ने इस बात से इनकार किया. सलमान खान ने कहा- ‘कोई लिमिट रखी आपने? ये सुनते ही टीना रोने लगती हैं और कहती हैं कि वह घर जाना चाहती हैं. टीना कहती हैं कि वो पिछले 3 हफ्तों से सभी को जस्टिफिकेशन दे-दे कर थक गई हैं और अब वो ये सब और नहीं सह सकती हैं. इसके बाद टीना बुरी तरह रोने लगती हैं. टीना बिग बॉस से घर से जाने के लिए कहती हैं. टीना ने कहा- ‘उसने उकसाया, मैंने बोला सो सब टीना ही गलत है’. टीना बिग बॉस से वॉलेंट्री एग्जिट करने की मांग करती हैं.
आज की बड़ी खबरें
सलमान ने साधा शालीन पर निशाना
सलमान खान ने सिर्फ टीना ही नहीं बल्कि शालीन भनोट की भी जमकर क्लास लगाई. सलमान कहते हैं कि शालीन ने कहा था कि ‘तुम लड़को को चिपकती हो’ ये सुनकर शालीन काउंटर करती है और कहते हैं. ‘उसे मेरी एक्स वाइफ के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है, पहले अर्चना ने किया और अब टीना ने किया, यह मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकता कि कोई मेरे पास्ट को हर समय इस सब में लेकर आए’
खत्म हुई शालीन-टीना की लवस्टोरी
आपको बता दें सलमान खान इससे पहले भी कई बार शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिश्ते को लेकर दोनों की क्लास लगा चुके हैं. घर में आए मेहमान भी टीना और शालीन के प्यार और दोस्ती को आज तक नहीं समझ पाएं. हालांकि टीना ने हाल ही में खुलासा कर दिया कि ये सब बिग बॉस में आने से पहले ही प्लान कर लिया गया था. अब जब दोनों की सच्चाई सबके सामने आ ही गई है तो देखना होगा बिग बॉस के गेम पर इसका क्या असर पड़ता है.