Bigg Boss 18 Episode 86: नॉमिनेशन में आज फिर बदलेंगे चेहरे.. हिफाजत का स्तंभ पर इस कंटेस्टेंट की लटकेंगी सबसे ज्यादा तस्वीर

Bigg Boss 18 Episode 86: नॉमिनेशन में आज फिर बदलेंगे चेहरे.. हिफाजत का स्तंभ पर इस कंटेस्टेंट की लटकेंगी सबसे ज्यादा तस्वीर

Watch Bigg Boss 18 Episode 86: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे  शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉसे के बीते एपिसोड में आपने देखा कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट की हर बार कि तरह खूब क्लास लगाई। लेकिन, इस दौरान कशिश कपूर सलमान के साथ बदतमीजी कर बैठी, जिस वजह से भाईजान बुरी तरह भड़क गए और उसकी क्लास लगा दी। वहीं, सारा अरफीन खान का सफर भी अब शो से खत्म हो गया है। अब नए सप्ताह के नोमिनेशन का प्रोमो सामने आया है।

Read More: ‘Shivling’in CM House: ‘मुख्यमंत्री आवास में है शिवलिंग, इसकी भी खुदाई हो..’ पूर्व सीएम ने किया बड़ा दावा 
लेटेस्ट प्रोमो में आप देखेंगे कि, इस हफ्ते कुछ चेहरे बदलेंगे तो कई चेहरे सामने आएंगे। सभी सदस्य एक-दूसरे को बारी-बारी से नॉमिनेट करेंगे। इसके अलावा विवियन और करण एक बार फिर आमने-सामने आए। दोनों के बीच एक बार फिर जुबानी जंग देखने को मिलेगी। प्रोमो में दिखाया गया है कि विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा एकसाथ बैठे हुए हैं। विवियन कहते हैं, ‘मेरे लिए दोस्ती की परिभाषा क्या है पता है? कि इंसान को यहां (दिल में) रखना है। हार्डली दोस्ती हमारी इंडस्ट्री में, उन हार्डली में तू आता है। पूरे सीजन में तूने मेरी पीठ के पीछे क्या-क्या बोला!’
Read More: Sheetkalin Chutti 2024 Order: 16 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, 15 जनवरी तक रहेगा शीतकालीन अवकाश, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
करण जवाब देते हैं कि, ‘ऐसा कुछ नहीं है जो तेरे मुंह पर ना बोला हो।’ फिर विवियन कहते हैं, ‘मेरे प्वॉइंट ऑफ व्यू से तू ये चाह रहा है कि विवियन बेवकूफ दिखे।’ फिर वो करण से कहते हैं कि क्या उन्होंने एक बार भी बात की आकर? इस पर करण कहते हैं कि क्या उन्होंने पूछा एक भी बार। इसके बाद नॉमिनेशन की प्रक्रिया होती है, जिसमें एक्टिविटी एरिया में हिफाजत का स्तंभ पर टाइम गॉड चुम दरांग ने विवियन और रजत की तस्वीर लगाई। चाहत विवियन को, अविनाश रजत को नॉमिनेट करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *