Bigg Boss 18 Esha Singh New Time God: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस का यह सीजन लगातार अपने अंजाम की तरफ आगे बढ़ रहा है। बिग बॉस 18 के एपिसोड में आप देखेगे की शिल्पा शिरोडकर ने एक बार फिर से करण वीर मेहरा को धोखा देकर ईशा सिंह को टाइम गॉड बना दिया है।
Read more: Bigg Boss 18: विवियन के साथ मस्ती-मस्ती में ऐसी हरकत कर बैठी अदिति मिस्त्री, चेतावनी देते हुए डिसेना ने कहा – ‘दोबारा नहीं समझाऊंगा..’
मोकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें ईशा इशारा करते हुए करण को अपने पैर के पास आकर बैठने के लिए कहती है। इस पर करणवीर कहते हैं, आज जाऊंगा तो फिर डर जाएगी तू, कहेगी चीप मैन, चीप मैन। इस पर ईशा कहती है कि आप चीप ही हैं। इस बात की जानकारी ईशा रजत और अविनाश को बताती हैं, लेकिन वह तथ्य को तोड़ मरोड़ देती हैं। ईशा ने अविनाश और रजत को बताया कि, करण ने उस समय मेरे पास आकर बैठने की बात कही और कहा कि मैं बहुत चीप हो जाउंगा। इस पर रजत और अविनाश को गुस्सा आ जाता है और वह करणवीर को भला बुरा कहने लगते हैं। ईशा की इस हरकत पर अब काम्या पंजाबी ने जमकर लताड़ लगाई है।
Read more: December 2024 OTT Release: कंगुवा से लेकर मिसमैच्ड सीजन 3 तक.. दिसंबर में ओटीटी पर धमाल मचाएगी ये फिल्में
काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर लिखा कि- ‘अरे, अरे ईशा इतना झूठ… वो भी नेशनल टीवी पर’। काम्या के इस ट्वीट पर फैंस ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ईशा का झूठ सुनकर नेशनल टीवी भी कहेगा कि प्लीज मुझे म्यूट कर दो। दूसरे यूजर ने लिखा कि इस झूठ से करणवीर की छवि खराब हो रही है, आशा करता हूं सभी घरवालों को ईशा की ये क्लिप दिखाई जाए। ईशा की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि सोचिए ऐसी औरतें कैमरे के बिना क्या करती होंगी। आदमियों के लिए बुरा महसूस हो रहा है।
Arre Arre Eisha itna jhooth…woh bhi National Television pe 😃 #BiggBoss18 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 27, 2024