जया प्रदा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी खूबसूरती की सभी तारीफ करते हैं. वे अब भले ही राजनीति की दुनिया में ज्यादा सक्रिय हैं लेकिन बॉलीवुड से भी उनका गहरा नाता रहा है.
अमिताभ बच्चन और जया प्रदाImage Credit source: इंस्टाग्राम
Amitabh Bachchan Old Incident: आज भले ही एक्ट्रेस जया प्रदा बॉलीवुड की दुनिया से दूर हैं लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में एक अच्छा-खासा सफर तय किया है. वे अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस थीं. उस दौर में जीतेंद्र, राजेश खन्ना, राकेश रोशन और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स संग कास्ट की गईं. अमिताभ संग उनकी जोड़ी खास थी. साल 1984 में बिग बी की फिल्म शराबी में जया प्रदा ने लीड रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस ने हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया.
दरअसल जया प्रदा हाल ही में रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स का हिस्सा बनी थीं जिसमें उनके करियर के 50 साल पूरा होने का जश्न मनाया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने बिग बी का शराबी फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपने काम को लेकर कितने डेडिकेटेड रहते हैं.
अमिताभ से प्रभावित हुईं जया
जया ने बताया- मुझे याद है कि जब अमिताभ बच्चन के साथ मैं नौ लखा मंगवादे गाने की शूटिंग कर रही थी उस समय दिवाली के दौरान वे घायल हो गए थे. गाने के एक पार्ट में वे एंकल बेल्स के साथ शूटिंग कर रहे थे. लेकिन क्योंकि उनके हाथ में पहले से चोट लगी थी तो शूटिंग के दौरान उनके हाथ से बार-बार खून निकलने लग रहा था. लेकिन वे आइस बॉक्स में अपना हाथ रखते और बाहर निकालकर फिर शूटिंग करने में बिजी हो जाते. फोकस एक ऐसी चीज है जो हर कालकार में होनी चाहिए. मैंने शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन से बहुत कुछ सीखा.
कई बॉलीवुड फिल्मों में किया कामये भी पढ़ें
बता दें कि जया प्रदा ने फिल्मों की दुनिया में काफी समय बिता दिया है. उन्होंने साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. कमल हासन और रजनीकांत के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. उस समय उनका सीधा कॉम्पिटीशन श्रीदेवी जैसी एक्ट्रेस के साथ था. श्रीदेवी की तरह ही उन्हें साउथ के बाद बॉलीवुड में भी काम करने का मौका मिला. उन्होंने आज का अर्जुन, शराबी, तोहफा, मकसद, आखिरी रास्ता, संजोग, नया कमद, हैसियत, होशियार और औलाद जैसी फिल्मों में काम किया.