महान फुटबॉलर पेले के निधन से फैंस के बीच शोक की लहर है. वे 82 साल के थे और काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. पेले की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में थी और उन्हें फुटबॉल की दुनिया का महानतम प्लेयर माना जाता है.
अभिषेक बच्चनImage Credit source: इंस्टाग्राम
Footballer Pele Death: भारत में भले ही फैंस के बीच क्रिकेट का दबदबा है लेकिन फुटबॉल के भी फैंस की कमी नहीं है. कुछ समय पहले ही खत्म हुए फीफा वर्ल्डकप को भारत का जिस तरह से रिएक्शन मिला उससे ये साबित हो गया. मगर हाल ही में फुटबॉल की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. फुटबॉल की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी पेले का 82 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वे कैंसर से पीड़ित थे और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. पेले के निधन से बॉलीवुड में भी दुख पसरा है और फैंस उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
अभिषेक-विक्की ने जताया दुख
बॉलीवुड का फुटबॉल प्रेम किसी से छिपा नहीं है. अभी फीफा विश्वकप में अर्जेंटीना की जीत के बाद भी कई सारे स्टार्स सेलिब्रेट करते नजर आए थे. अब फुटबॉल जगत से आई इस दुखद खबर से सभी का दिल टूट गया है. बॉलीवुड के कई सारे फुटबॉल के फैंस पेले के निधन से दुखी हैं. अभिषेक बच्चन, करीना कपूर खान, विक्की कौशल और ए आर रहमान जैसे सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए इस मौके पर दुख व्यक्त किया है.
ए आर रहमान ने डेडिकेट किया गाना
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर पेले की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- इस गेम का असली योद्धा. दुनिया के महानतम खिलाड़ी को मेरी श्रद्धांजलि. ए आर रहमान ने पेले को याद किया और उनके लिए एक सॉन्ग भी डेडिकेट किया. इसके अलावा करीना कपूर खान और विक्की कौशल ने पेले की तस्वीरें साझा कीं और अपने फेवरेट पुटबॉलर को याद किया.
Rest in peace legend 🌺🌹🤲🏼🙏#pele I dedicate this song honouring your legacy https://t.co/vOTIf1BJQy
— A.R.Rahman (@arrahman) December 29, 2022
मरने से पहले फैंस को दिया पॉजिटिव मैसेजये भी पढ़ें
पेले की खराब तबीयत के बारे में फैंस को पहले से पता था लेकिन इसके बाद भी फैंस को ये उम्मीद थी कि वे रिकवर करेंगे. पेले ने अस्पताल से अपना एक संदेश भी फैंस के लिए जारी किया था जिसमें वे काफी पॉजिटिव नजर आए थे. लेकिन वक्त को शायद इस बार कुछ और ही मंजूर था. पेले के निधन से हर तरफ शोक की लहर है. क्योंकि सभी को पता है कि ऐसा खिलाड़ी अब कभी पैदा नहीं होगा.