‘Pathaan’ को देखने के लिए हुई बंपर ए़डवांस बुकिंग, पहला दिन ही होगा हाउसफुल!

शाहरुख की पठान का फैंस में जबरदस्त क्रेज, एक शख्स ने बुक किया पूरा थिएटर

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में ट्विटर पर फिल्म की एडवांस बुकिंग की लिस्ट शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने ये आंकड़े सोमवार तक अपडेट होने के लिए बताया है. चलिए दिखाते हैं क्या कहते हैं ताजा आंकड़े.
'Pathaan' को देखने के लिए हुई बंपर ए़डवांस बुकिंग, पहला दिन ही होगा हाउसफुल!पठानImage Credit source: इंस्टाग्राम
शाहरुख खान और दीपिका बॉलीवुड (Deepika Padukone) के दो मेगास्टार्स की सबसे विवादित फिल्म पठान की रिलीज में अब केवल दो ही दिनों का वक्त है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसी के साथ, फिल्म को देखने के लिए अभी से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इंटरनेट पर फिल्म देखने के लिए हर शहरों में लोगों ने सिनेमा घरों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही, ऑनलाइन बुकिंग के आंकड़े तो बस देखने लायक हैं. इससे पता चलता है कि कोई भी अपने फेवरेट किंग खान (King Khan) की ये फिल्म किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहता है. आइए अब आपको बताते हैं कि क्या कहते हैं एडवांस बुकिंग के नंबर्स?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में ट्विटर पर फिल्म की एडवांस बुकिंग की लिस्ट शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने ये आंकड़े सोमवार तक अपडेट होने के लिए बताया है. उनके ट्वीट को देखकर पता चलता है कि शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है. पीवीआर से लेकर सिनेपॉलिस हर जगह लाखों टिकट्स पहले से ही बुक हो चुके हैं. 25 तारीख को सिनेमाघरों के हालात देखने लायक होने वाले हैं.
आज की बड़ी खबरें

यहां देखें तरण आदर्श का ट्वीट

एमपी में इस जगह होगी स्क्रीनिंग
वहीं, लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, एमपी में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े जबरदस्त हैं. शाहरुख खान की फिल्म पठान एमपी में कई सिनेमा घरों में लगेगी. जिसमें भोपाल, इंदौर और ग्वालियर शामिल हैं. अब इन तीनों जगह कई सिनेमाहॉल्स में इसकी स्क्रीनिंग होगी.
एमपी से हुई थी बेशरम रंग को लेकर बवाल की शुरुआत
बता दें कि पठान पर विवाद की शुरुआत एमपी से ही हुई थी. फिल्म के बेशर्म गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर जबरदस्त बवाल छिड़ा था. इस पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि इस सीन को नहीं हटाया गया तो एमपी में रिलीज करने पर विचार करेंगे. जिसके बाद पूरे गाने में और कई सीन में बदलाव किए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

We rely on ads to provide you content please disable your ad blocker to continue viewing Our Content

Refresh Page