दिशा पाटनी के बोल्ड लुक का भला कौन दीवाना नहीं. एक्ट्रेस अक्सर अपने अंदाज से बिजलियां गिरा देती हैं. रविवार की रात उनके हुस्न के जलवे सभी ने देखे तो वहीं अब बैकलेस ड्रेस में पोज देकर दिशा ने फैंस की नींदे उड़ा दी हैं. दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमे वो बैकलेस नजर आ रही हैं. लुक से तो हसीना ने कहर ढाया ही है साथ ही दिशा की अदाएं और भी कमाल थीं.
दिशा ने दिखाया बोल्ड अंदाज
ब्रालेस होकर दिशा ने पहले भी हॉट एंड सिजलिंग अवतार दिखाया है. लेकिन इस बार मानो हसीना ने कयामत ही ढा दी है. बैकलेस ड्रेस में दिशा स्टाइलिश पोज दे रही हैं तो अपनी खूबसूरती का जादू भी चला रही हैं.
दिशा के इस अंदाज पर फैंस फिर से फिदा हो गए हैं. यूजर्स उनके सेक्सी लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे तो को उनके कर्वी फिगर पर मर मिटा. लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जिन्हें दिशा का ये अंदाज नहीं भाया.
कियारा-सिद्धार्थ के रिसेप्शन में लगाया बोल्डनेस का तड़का
रविवार की रात दिशा पाटनी को कियारा-सिद्धार्थ के वेडिंग रिसेप्शन पर स्पॉट किया गया. जहां दिशा सबसे हटके अंदाज में पहुंची थीं. जहां बाकी एक्ट्रेसेस साड़ी, डिजाइनर लहंगे और सूट में पहुंचे तो वहीं दिशा ने थाई स्लीट ऐसी ड्रेस पहनी कि देखने वाले बस उन्हें देखते ही रह गए. बेहद ही रिवीलिग इस आउटफिट में दिशा ने जमकर स्टाइलिश पोज दिए.
हालांकि पार्टी से निकलकर दिशा दूसरी पार्टी के लिए रवाना हुई वो भी अलग अंदाज में. यानि एक ही रात में दिशा ने आउटफिट चेंज कर दो अलग-अलग पार्टियां इन्जॉय की. वैसे इन दिनों दिशा अपनी लिप सर्जरी के कारण भी काफी चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि उन्हें होठों की सर्जरी करवाई है जिसके कारण उनका लुक काफी बदला-बदला दिख रहा है.