Farah ki Adalat: ‘फराह की अदालत’ में जमकर लगी रजत दलाल की क्लास, आखिरी वॉर्निंग देते हुए कहा – बिग बॉस के घर से बाहर कर..

Farah ki Adalat: 'फराह की अदालत' में जमकर लगी रजत दलाल की क्लास, आखिरी वॉर्निंग देते हुए कहा - बिग बॉस के घर से बाहर कर..

Farah ki Adalat: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। अब तक बिग बॉस 18 शो से नौ कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो चुका है। सीजन धीरे-धीरे फीनाले की ओर बढ़ रहा है। इस बार सलमान खान की जगह फराह खान ‘वीकेंड का वार’ होस्ट कर रही हैं। फराह ने ‘वीकेंड का वार’ में करण वीर मेहरा की तुलना ‘बिग बॉस 13’ के विनर और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से की है। तो वहीं, रजत दलाल की जमकर क्लास भी लगाई है।

Read More: Bigg Boss 18 Winner Big Breaking: बिग बॉस 18 का विनर तय..! फराह खान ने इस कंटेस्टेंट को बताया दूसरा सिद्धार्थ शुक्ला, दिया खास तोहफा 
रजत दलाल को मिली आखिरी वॉर्निंग
फराह खान ने ‘वीकेंड का वीर’ में घरवालों की जमकर क्लास लगाई। फराह ने ईशा सिंह को सेल्फिश कहा तो वहीं विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को ईशा का असिस्टेंट भी बताया। इतना ही नहीं रजत दलाल पर फराह खूब बरसी और उन्हें वॉर्निंग देते हुए कहा कि, अगर उन्होंने एक बार और किसी को गाली दी या फिर किसी के साथ मारपीट की, किसी का कॉलर पकड़ा तो उन्हें उसी वक्त ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर कर दिया जाएगा।

Read More: Nehal Vadoliya New Sexy Video: कड़ाके की ठंड में हॉटनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ा रही उल्लू ऐप वाली हसीना, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने
करण को मिला सिद्धार्थ शुक्ला का टैग!

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, फराह ने करण को घर का “सबसे ज्यादा टारगेट किए जाने वाला कंटेस्टेंट” बताया है। उन्होंने करण की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से करते हुए कहा कि सिद्धार्थ को भी घरवालों ने सबसे ज्यादा टारगेट किया था और वो सीजन का विनर बन गया था। फराह ने ये भी कहा कि घर में सबकुछ करण के इर्द-गिर्द घूम रहा है। फराह के करण के गेमप्ले की भी तारीफ की।फराह ने कहा कि, करण का गेम सबसे अलग है और ये सीजन उनके नाम से जाना जाएगा। इतना ही नहीं, फराह, करण के लिए एक खास तोहफा भी लेकर आईं। उन्होंने करण को स्टोर रूम से उनका तोहफा लाने को कहा। जब करण स्टोर रूम से मेडल लेकर आए तब फराह ने कहा कि ये मेडल उनके लिए उनके फैंस ने भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *