[FREE] Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? (रियल फॉलोवर्स)

[FREE] Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? (रियल फॉलोवर्स)

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर अधिक होने की वजह से व्यक्ति को विभिन्न तरीके से पैसे कमाने का मौका मिलता है। और इसके अलावा जिस व्यक्ति के फॉलोवर ज्यादा होते हैं, वह व्यक्ति एक ब्रांड के तौर पर इंस्टाग्राम पर स्थापित होता है। इसलिए आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की फ्री में अपने Instagram पर Real Followers कैसे बढ़ाये? 

अगर आप चाहे तो इंस्टाग्राम फॉलवर पैसे देकर भी ले सकते हैं परंतु ऐसे फॉलोवर का कोई भरोसा नहीं होता है, ना ही आपको इस प्रकार के फॉलोवर का लंबे समय तक फायदा मिलता है। इसीलिए आपको रियल तरीके से ही इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? (101% रियल & आर्गेनिक)
कारण चाहे जो भी हो, आप इस आर्टिकल पर आ गए हैं तो आपको यहां पर रियल इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने का तरीका बताया जाएगा, जो आपके लिए वाकई में काम करें और आप अपने इंस्टाग्राम फोलोवर को बढ़ाने में सफल हो सके।
1: अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पूरा भरें
इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पूरी भरना अर्थात इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कस्टमाइज करना भी आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। ऐसा करने से जब किसी यूजर के द्वारा आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को विजिट किया जाता है। तो उसे आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्रोफेशनल दिखाई पड़ती है, जिसकी वजह से व्यक्ति आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल अथवा पेज को फॉलो करने के लिए अवश्य ही एक बार सोचता है।
2: यूजर इंगेजमेंट बढ़ाएं
यूजर इंगेजमेंट का मतलब होता है कि आपके द्वारा इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट की जाती है उस पर जो व्यक्ति आ करके कमेंट करते हैं या फिर लाइक करते हैं आपको उन्हें रिप्लाई देने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा कोई व्यक्ति अगर आपको डायरेक्ट मैसेज करता है तो आपको मैसेज में जो सवाल पूछा जा रहा है उसका जवाब भी देना चाहिए।
ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल अथवा पेज पर आने वाले यूजर अत्याधिक प्रसन्न होते हैं और आपके ऊपर वह और भी अधिक भरोसा करने लगते हैं और इस प्रकार से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को अथवा इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर लेते हैं।
3: विभिन्न लोगों को टैग करें
इंस्टाग्राम पर आप जो कुछ भी पोस्ट करें, उससे संबंधित लोगों को अवश्य ही अपनी पोस्ट में टैग करना शुरू कर दें। ऐसा करने से होता है यह है कि जब आप पोस्ट कर देते हैं तो आपने जिस व्यक्ति को अपनी पोस्ट में टैग किया होता है, उसे भी यह पता चल जाता है कि उसे किसी पोस्ट में टैग किया गया है। ऐसे में वह टैग किए गए पोस्ट पर आता है और अगर उसे पोस्ट पसंद आती है तो वह आपकी प्रोफाइल को फॉलो कर लेता है।
4. नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में तब्दील करें
ऐसे लोग जिनके पास इंस्टाग्राम का नॉर्मल अकाउंट है वह कम समय में ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर की संख्या को ज्यादा बढ़ा पाने में सफल नहीं हो पाते हैं। इसीलिए अगर आप इंस्टाग्राम पर तेजी के साथ फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक है कि अपने सामान्य इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट में कन्वर्ट करें।
इस कार्यवाही को करने के लिए आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करने के बाद सेटिंग वाले ऑप्शन में जाना है और स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी पर क्लिक कर देना है।
5: एक ही कैटेगरी पर कंटेंट पोस्ट करें
आपके द्वारा जब इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ही कैटेगरी से संबंधित पोस्ट की जाती है तो इसकी वजह से आप टारगेट ऑडियंस तक सरलता से पहुंचने में सफल हो पाते हैं। रोजाना एक ही कैटेगरी पर पोस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा यह भी होता है कि आपकी जो ऑडियंस है उन्हें हमेशा ही आप की नई पोस्ट का इंतजार बेसब्री से रहता है।
6: इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन करें
यूट्यूब पर और शार्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन पर आपने अक्सर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें दो प्रसिद्ध लोग एक साथ वीडियो बनाते हैं। इसे ही कोलैबोरेशन करना कहा जाता है, यानी कि दो लोग आपस में मिलकर के वीडियो बनाते हैं और उसके पश्चात किसी एक व्यक्ति के द्वारा उसे अपनी प्रोफाइल के द्वारा पोस्ट किया जाता है।
ऐसा करने से वीडियो में दिखाई देने वाले दोनों ही लोगों के जो चाहने वाले होते हैं, वह व्यक्ति की प्रोफाइल को फॉलो करते हैं। इस प्रकार आप भी अपने इंस्टाग्राम आईडी पर कोलैबोरेशन का वीडियो बना करके पोस्ट कर सकते हैं।
7: अपने पोस्ट को प्रमोट करें
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर जल्दी से खूब सारे फ़ॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हो तो अपने पोस्ट (फ़ोटो, वीडियो और रिल्स) को प्रमोट कर सकते हो। मतलब उनका paid promotion भी कर सकते हो। बस आपको इसके लिए थोड़े पैसे खर्च करने पड़िंगे।
अपने पोस्ट को प्रमोट करने के लिए बस आपको अपने पोस्ट के नीचे आ रहे boost post वाले बटन पर क्लिक करना है और आगे अपना बजट और ऑडियंस को सेलेक्ट करके ऐड चलाना है।
8: दैनिक तौर पर पोस्ट करें
अगर आपके द्वारा रोजाना इंस्टाग्राम प्रोफाइल अथवा इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की जाती है तो धीरे-धीरे आपको इसका पॉजिटिव रिजल्ट कुछ ही दिनों में प्राप्त होना शुरू हो जाता है। हमने खुद भी इस तरीके पर अमल किया हुआ है और हमने यह पाया कि ऐसा करना वास्तव में इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के लिए फायदेमंद होता है।
9: इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिल्स अपलोड करें
आजकल शार्ट वीडियो बनाने का काफी ट्रेंड चल रहा है और इस प्रकार के वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल भी हो जाते हैं। आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर की संख्या में तेजी के साथ इजाफा कर सकते हैं।
अगर आपको रील बनाना नहीं आता है तो इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
10: इंस्टाग्राम से संबंधित दूसरे पेज की पोस्ट पर लाइक और कमेंट करे
अगर आपके द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के इंस्टाग्राम प्रोफाइल या फिर पेज पर जाकर के पोस्ट को लाइक कमेंट किया जाता है तो इसकी वजह से सामने वाला व्यक्ति भी या सोचता है कि उसे भी आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को फॉलो करना चाहिए।
11: इंस्टाग्राम पोस्ट में हैशटैग का यूज़ करें
तेजी के साथ इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए आपको अपनी हर पोस्ट में # का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर इसका इस्तेमाल करने का फायदा क्या है, तो बता दे कि जब आप अपनी हर पोस्ट में इसका इस्तेमाल करते हैं तो इसकी वजह से टारगेटेड ऑडियंस तक आपकी पोस्ट आसानी से पहुंच जाती है।
जिसकी वजह से लोगों को आपकी पोस्ट दिखाई देती है और किसी व्यक्ति को अगर आपकी पोस्ट अच्छी लगती है तो वह आपकी प्रोफाइल पर भी आता है और आपकी प्रोफाइल को भी अगली पोस्ट देखने के लिए फॉलो कर लेता है। इस प्रकार से इस तरीके से इंस्टाग्राम फॉलोअर में वृद्धि देखी जाती है।
12: इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड करें
रियल इंस्टाग्राम फॉलोअर्स प्राप्त करने के लिए आपको इंस्टाग्राम स्टोरी वाले ऑप्शन का भी इस्तेमाल करना चाहिए। यह तरीका इंस्टाग्राम पर तेजी के साथ फॉलोवर बढ़ाने के लिए काफी काम का माना जाता है।
बता दे कि इंस्टाग्राम स्टोरी को इंस्टाग्राम के द्वारा ही तेजी के साथ रिच दिया जाता है, जिसकी वजह से इंस्टाग्राम स्टोरीज जिस प्रोफाइल पर अपलोड होती है उस पर आने वाले विजिटर की संख्या में काफी तेजी दर्ज की जाती है और इस प्रकार से उस व्यक्ति की प्रोफाइल के फोलोवर बढ़ने की संभावना भी काफी ज्यादा हो जाती है।
13: इंस्टाग्राम पोस्ट दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे
कहा जाता है कि जिस चीज का प्रचार ज्यादा से ज्यादा किया जाता है, उस चीज के बारे में लोग अधिक जानते हैं। इसी प्रकार से अगर आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फॉलोवर की संख्या ज्यादा नहीं है तो आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए।
14: Giveaway करें
यूट्यूब पर आपने अक्सर ऐसी कई वीडियो देखी होगी जिसमें यूट्यूब क्रिएटर के द्वारा Giveaway किया जाता है, जिसका मतलब होता है कि अपने चैनल पर आने वाले लोगों को कुछ ना कुछ उपहार बिल्कुल मुफ्त में देना।
आप यही तरीका इंस्टाग्राम पर अमल कर सकते हैं और इसके द्वारा इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं। हालांकि आपको कंडीशन यह रखनी है कि जिस व्यक्ति के द्वारा आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर किया जाएगा और लाइक कमेंट किया जाएगा उसे आपके द्वारा कुछ ना कुछ गिफ्ट बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा।
15: बेकार पोस्ट ना करें
इंस्टाग्राम पर अपनी विश्वसनीयता बनाने के लिए साथ ही विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए आपको कभी भी इंस्टाग्राम पर ऐसी भ्रामक तथ्यों वाली पोस्ट बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए जिसमें जो जानकारी आपके द्वारा दी जा रही है वह गलत हो, क्योंकि ऐसा करने से जब लोगों को यह पता चलता है कि आपकी पोस्ट में जो जानकारी है वह गलत है तो लोगों की नजरों में आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल अथवा पेज की जो छवि है वह गलत साबित होती है।
16: सही समय पर इंस्टाग्राम पोस्ट करें
प्राप्त जानकारियों के अनुसार दिन में दोपहर 2:00 बजे से लेकर के शाम को 7:00 बजे तक बड़े पैमाने पर लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं अर्थात इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को चलाते हैं।
इसीलिए अगर आप यह चाहते हैं कि आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट को अधिक से अधिक लोग देखें तो आप को दोपहर 2:00 बजे से लेकर के शाम को 7:00 बजे के बीच इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना चाहिए। ऐसा करने से फॉलोवर बढ़ने के चांस काफी अधिक होते हैं। अगर आप इस समय पोस्ट नहीं कर सकते हैं तो आपको रात को 10:00 से लेकर के 12 के बीच करना चाहिए‌।
17: यूट्यूब पर लिंक शेयर करें
अगर आपके पास अपना खुद का यूट्यूब चैनल मौजूद है तो यह भी आपके लिए काफी सहायक साबित हो सकता है। दरअसल यूट्यूब चैनल के द्वारा भी इंस्टाग्राम के फोलोंवर को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए बस आपको यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को अपलोड करने के पश्चात वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक अवश्य शेयर करना है।
इसके पश्चात आप अपने यूट्यूब चैनल के विजिटर से अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर जाने के लिए भी कह सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मौजूद लिंक पर क्लिक करके आपकी इंस्टाग्राम आईडी पर आता है तो हो सकता है कि वह आपको फॉलो भी कर ले।
18: इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से कनेक्ट करें
फेसबुक का इस्तेमाल तो सभी लोग हमारे देश में करते ही हैं। फेसबुक के द्वारा भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने फेसबुक से कनेक्ट कर देना है।
ऐसा करने से फेसबुक पर जो लोग आपको फॉलो करते हैं आप उन्हें अपनी इंस्टाग्राम आईडी को फॉलो करने के लिए या फिर इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं।
रियल इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाने से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हैं;

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1000 फॉलोअर बढ़ाने के लिए आप अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को बूस्ट कर सकते हैं। जिसमे आपको पैसे खर्च करके इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट की Ad Run करनी होगी। इसके अलावा अगर आप आकर्षक कंटेंट अपलोड करोगे और सही तरीके से हैशटैग का इस्तेमाल करोगे तो फ्री में आर्गेनिक एंड रियल 1000 फॉलोअर्स बढ़ा पाओगे।

फ्री में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
फ्री में फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको अच्छा और आकर्षक कंटेंट अपने प्रोफाइल पर अपलोड करना होगा जो लोगो को पसंद आए। जितने ज़्यादा लोग आपके कंटेंट जैसे फोटो, वीडियो या रील को देखिंगे उतने ही जल्दी आपके फॉलोअर्स बढ़िंगे, इसके लिए आपको रोज़ाना नियमित रूप से हाई क्वालिटी कंटेंट अपने प्रोफाइल पर अपलोड करना होगा।

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?  
इंस्टाग्राम पर 10000 फॉलोअर बढ़ाने के लिए आप फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप मुफ्त में फॉलोअर्स बढाना चाहते हैं तो आप आर्टिकल में बताएं गए तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको रोज़ाना बढ़िया बढ़िया पोस्ट अपलोड करने होंगे और साथ ही आप ट्रेंडिंग हैशटैग का भी इस्तेमाल कर सकते हो ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक आपके पोस्ट पहुचे और ज़्यादा से ज़्यादा रियल यूज़र्स आपको फॉलो करें।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट helpfulलगी हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *