Pathaan Movie: शाहरुख खान की फिल्म पठान बड़े परदे पर रिलीज़ हो गई है. फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसे बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है
फिल्म का पोस्टरImage Credit source: इंस्टाग्राम
Pathaan Movie Advance Booking Record: शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. शुरुआती रिव्यूज़ में फिल्म को शानदार बताया जा रहा है. फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही कई करोड़ रुपये की कमाई एडवांस बुकिंग के ज़रिए ही कर ली. हालांकि बंपर एडवांस बुकिंग और फैंस में भारी क्रेज़ के बाद भी शाहरुख की पठान प्रभास स्टारर बाहुबली 2 से पीछे रह गई है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पहले दिन की बुकिंग के मामले में हिंदी और डब्ड हिंदी फिल्मों की लिस्ट में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली फिल्म अब भी बाहुबली 2 ही है. प्रभास की ये फिल्म साल 2017 में रिलीज़ हुई थी. पहले दिन के लिए इस फिल्म के 6.50 लाख टिकट एडवांस में बिके थे, जबकि पठान की ओपनिंग डे के लिए 5.56 लाख टिकट ही बिके हैं.
आज की बड़ी खबरें
टॉप 5 एडवांस बुकिंग वाली फिल्में
बाहुबली 2 (हिंदी) – 6.50 लाख
पठान – 5.56 लाख
केजीएफ 2 – 5.15 लाख
वॉर – 4.10 लाख
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान – 3.46 लाखये भी पढ़ें
7700 स्क्रीन्स पर हुई रिलीज़
पठान दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में रिलीज़ हो रही है. ये भी एक रिकॉर्ड है क्योंकि आज तक इतने देशों में कोई भी भारतीय फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई है. इसके अलावा मेकर्स ने इसे रिकॉर्ड 7700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया है. भारत में फिल्म 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई है, जिसमें तमिल हिंदी और तेलुगू भाषा शामिल है. इसके अलावा ओवरसीज़ में इसे 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है.