हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हाल ही में एक ट्वीट के जवाब में उन्होंने ये जानकारी साझा की है. जेरेमी के फैंस इस बात से बहुत खुश हैं और उनकी सलामती की कामना कर रहे हैं.
जेरेमी रेनरImage Credit source: इंस्टाग्राम
Jeremy Renner Discharge: हॉलीवुड इंडस्ट्री में हॉकआई का रोल प्ले कर के दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले एक्टर जेरेमी रेनर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. एक्टर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी. वे साल 2023 की शुरुआत में मेजर एक्सिडेंट में घायल होने के बाद एडमिट हुए थे. लेकिन अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे अपनी फैमिली संग घर पर एंजॉय कर रहे हैं. बता दें कि इस वेब सीरीज में उनका लीड रोल है.
उन्होंने ट्विटर पर पारामाउंट प्लस द्वारा किए गए मेयर ऑफ किंग्सटाउन शो के एक ट्वीट के जवाब में कहा- ‘अपनी रिकवरी के दौरान मैंने घर पर इस शो का 201वां एपिसोड फैमिली संग देखा. इसे लेकर मैं बहुत एक्साइटेड था.’ जेनर द्वारा अपने हेल्थ की ये अपडेट्स बताने की ही देरी थी कि कमेंटबॉक्स में फैंस उनकी बेहतरी के लिए कामना करने लगे और कई सारे फैंस ने उन्हें इसके लिए सजेशन्स दिए. एक फैन ने कहा- आप प्लीज अपनी हेल्थ का ध्यान रखिए और जो प्रिकॉशन्स डॉक्टर्स ने बताए हैं उन्हें भी ठीक तरह से फॉलो करिए. एक दूसरे फैन ने लिखा- ये सुनकर अच्छा लगा कि आप अपने घर आ गए हैं. मैं अभी भी आपके लिए प्रार्थना कर रहा.
आज की बड़ी खबरें
Mike and Iris found calm among the chaos. The #MayorOfKingstown season 2 premiere is available NOW on @paramountplus. #ParamountPlus pic.twitter.com/QHnwaDRZTz
— Mayor of Kingstown (@kingstown) January 15, 2023
कैसे लगी थी चोट?
बता दें कि एक्टर नेवाडा स्थित अपने घर में खुद की पिस्टनबुली स्नो ग्रूमर के जरिए प्राइवेट रोड पर फंसी अपने रिलेटिव की गाड़ी को निकालने में हेल्प कर रहे थे. ये बात साल 2023 की शुरुआत की है. ये जगह जहां पर रेनर थे वो टाहो लेक के पास है और डेंजरस इलाका है. इसी दौरान रेनर हादसे का शिकार हो गए और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उनके चेस्ट में मेजर चोटें आईं और शरीर के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा. अब वे धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं.
कौन हैं एक्टर जेरेमी रेनर?ये भी पढ़ें
जेरेमी रेनर की बात करें तो वे हॉलीवुड के नामी एक्टर हैं और अपने पॉपुलर कैरेक्टर हॉकआई की वजह से जाने जाते हैं. इसके अलावा वे द हर्ट लॉकर, डाअमर, विंड रिवर, एवेंजर्स एंडगेम और मिसन इम्पासिबल जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. 52 वर्षीय ये हॉलावुड एक्टर कब तक पूरी तरह से ठीक होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन फैंस को इस अपडेट से तो राहत मिल गई है कि वे खतरे से बाहर हैं.