images 2023 03 31T140522.751

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन पूनम पांडे (Poonam Pandey) आए दिन अपने बोल्ड अवतार की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फैंस के बीच चर्चाओं में बनी रहने के लिए आए दिन हॉट फोटोशूट और वीडियोज शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, हाल ही में पूनम पांडे अपनी एक रिवीलिंग ड्रेस की वजह से ऊप्स मोमेंट (Poonam Pandey Oops Moment) की शिकार हो गई हैं. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस के पीछे कई ट्रोल्स पड़ गए हैं.
9

दरअसल, हाल ही में पूनम पांडे को पपराजी ने एक क्लोदिंग स्टोर के बाहर स्पॉट किया है. वो इस दौरान कार से एक जंप सूट पहने हुए निकलीं. उनका ये पिंक रंग का जंपसूट डीप नेक वाला था और कैमरे के सामने आते ही पूनम पोज देने लगीं. पूनम इस दौरान ड्रेस की डीप नेक से असहज दिखीं. उनकी कंधे से ड्रेस स्लिप होने लगी थी लेकिन पूनम ने किसी तरह हाथ से पकड़कर उसे ठीक किया. वो कैमरे के सामने बार- बार अपनी ड्रेस ठीक करती दिखीं. यहां देखें वायरल हो रहा पूनम का ये वीडियो-

इस वीडियो में कई लोगों को पूनम खूबसूरत और स्टाइलिश दिखी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रोल्स ने भी उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. एक ट्रोल ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘ऐसे कपड़े पहनने क्यों पहनती हो, जिसे पहनकर असहज महसूस होता है’.
images 2023 03 31T140548.388

कईयों ने पूनम को दूसरी उर्फी कह डाला है. इससे पहले पूनम पांडे अपने इंस्टाग्राम वीडियो की वजह से सुर्खियों में रही थीं, जिसमें वो बैक से ओपन टॉप पहने नजर आई थीं.

By Priya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *