ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा के एक बाद एक सफलता की बुलंदियां चढ़ रही है. फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया गया. फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी थियेटर पर रिलीज के 100 दिन पूरे कर लिए हैं.
कांतारा मूवीImage Credit source: इंस्टाग्राम
Kantara 100 Days in Theatre: ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म कांतारा से साल 2022 में लगातार चर्चा में बने रहे और अब 2023 में भी उनकी फिल्म कई वजहों से सुर्खियों में है. इस फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन को भी काफी देखा जा रहा है और मूवी ने थियेटर पर रिलीज के 100 दिन भी पूरे कर लिए हैं. हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग साझा की.
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कहा गया- ‘हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इस ट्रेडिशनल फिल्म कांतारा के हिंदी वर्जन ने रिलीज के 100 दिन पूरे कर लिए हैं. हम ऑडियंस को इस मौके पर तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहते हैं.’ बता दें कि फिल्म सिर्फ 20 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. लेकिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. अभी तक लोगों के जेहन में ये फिल्म ताजा है और सोशल मीडिया पर भी इसके रील्स वायरल होते रहते हैं.
आज की बड़ी खबरें
We are ecstatic to share that #Kantara in Hindi, depicting the traditional folklore, has completed 100 days. We express our deep gratitude to the audience for their unwavering support. #KantaraHindi100Days @shetty_rishab #VijayKiragandur @hombalefilms @AAFilmsIndia pic.twitter.com/u7ApddxbYk
— KRG Connects (@KRG_Connects) January 22, 2023
आ रहा फिल्म का प्रीक्वल
अभी फिल्म का पहला पार्ट ही थियेटर में दिखाया जा रहा है और फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी डीटेल्स सामने आ गई हैं. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से हाल ही में इस बात की जानकारी साझा की गई थी कि फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर तैयारी शुरू हो गई है और ये एक प्रीक्वल है. ऋषभ शेट्टी इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. मई-जून में इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी क्योंकि फिल्म के कुछ सीन्स के बैकग्राउंड में बारिश की जरूरत पड़ेगी. अगर इसे साल 2024 में रिलीज किया जा सकता है.
ऑस्कर की रेस में फिल्मये भी पढ़ें
फिल्म सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि अवॉर्ड फंक्शन्स में भी खूब नाम कमा रही है. ऋषभ ने इस बात की खुशखबरी साझा की थी कि फिल्म को ऑस्कर की 2 अलग-अलग कैटेगिरीज में शॉर्टलिस्ट किया गया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म इस बड़े अवॉर्ड की रेस में कितने आगे तक जाती है.