Dark Mode
Bharatvarsh | Edited By: पुनीत उपाध्याय
Updated on: Jan 21, 2023 | 7:33 AM IST
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार थे. उन्होंने अपने टैलेंट के दमपर इंडस्ट्री में जगह बनाई और एक खास मुकाम हासिल किया. लेकिन इसकी शुरुआत हुई थी एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता से.
बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन एक्टर के फैंस आज भी उनकी यादों में जिंदा रहते हैं. सुशांत के फैंस उन्हें भुला नहीं पाए हैं. 21 जनवरी, 1986 को जन्में सुशांत सिंह राजपूत की आज 37वीं बर्थ एनिवर्सरी है. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
सुशांत सिंह राजपूत को अपने करियर में लाइमलाइट पवित्र रिश्ता से मिली. इस सीरियल ने उन्हें हर घर में पहचान दिला दी. एक्टर हर घर की पसंद बन गए. लेकिन एक्टर को ये रोल ऐसे ही नहीं मिला. जब सुशांत के पास इस सीरियल में काम करने का ऑफर आया उस समय वो पहले से ही एक सीरियल में काम कर रहे थे. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
दरअसल एकता ने खुद एक दफा इस बारे में बताया था. एकता के मुताबिक जब सुशांत को पवित्र रिश्ता के लिए कास्ट किया जाना था उस समय वे किस देश में है मेरा दिल नामक सीरियल में सेकेंड लीड रोल कर रहे थे. वे इस दौरान कॉन्ट्रैक्ट बेस पर थे. ऐसे में इस सीरियल को करते हुए वे दूसरे सीरियल में काम नहीं कर सकते थे. ये रूल्स के खिलाफ था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
लेकिन एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत की स्माइल देखी थी और वे उसपर फिदा हो गई थीं. एकता ने कहा कि सुशांत को पवित्र रिश्ता में लेने के लिए काफी मिन्नते करनी पड़ीं. लेकिन ये कहते हुए एकता कपूर चैनल को मनाने में सफल रहीं कि सुशांत की स्माइल लाखों दिलों पर राज करेगी. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
इसके बाद सुशांत को शो में मानव के किरदार में ले लिया गया. उनके अपोजिट शो में अर्चना के रोल में अंकिता लोखंडे थीं. और इस तरह शुरू हो गई टीवी सीरियल के इतिहास की सबसे रोमांटिक जोड़ी की कहानी जो प्रोफेशनल लाइफ में भी चली और पर्सनल लाइफ में भी. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
इसके बाद सुशांत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपने पहले लीड रोल से ही साफ कर दिया था कि एक्टर में बहुत बल है और वे बहुत आगे तक का सफर तय करेंगे. और उन्होंने किया भी. काई पो छे, छिछोरे, एम एस धोनी अ अनटोल्ड स्टोरी, सोनचैरैया और केदारनाथ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से फैंस को दीवाना कर दिया. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
दिल बिचारा उनके करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई. एक्टर ने 14 जून, 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मात्र 34 साल की उम्र में ये चमकता हुआ सितारा सिनेमा की दुनिया में अपनी चमक बिखेर के चला गया. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
आज की बड़ी खबरें
Most Read Stories