ASK SRK Session: इन सबके बीच फैंस एसआरके से ट्विटर पर फिल्म को लेकर सवाल भी कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख अपने फैंस के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं. इस बीच एक फैन ने पठान को लेकर एक सवाल पूछा तो जानें किंग खान ने क्या कहा?
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) चार साल बाद बड़े पर्दे पर पठान के साथ कमबैक कर रहे हैं. ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प हो जाता है कि उनकी एक्शन पैक्ड फिल्म को फैंस का कितना प्यार मिलता है. हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग भी हो रही है, जिसे देखने के बाद कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. अब इस बीच ट्विटर पर शाहरुख पठान का जबरदस्त प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं. एक्टर अपने फैंस के सवालों के जवाब दे रहे हैं.
शाहरुख खान ने आज फर ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा है. हाल ही में ट्विटर पर एक फैन ने अपने किंग खान से उनकी फिल्म को लेकर एक बढ़िया सवाल पूछा. जिसपर शाहरुख के जवाब ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया. दरअसल, फैन ने शाहरुख से पूछा कि क्या पठान को फैमिली के साथ देख सकते हैं? इसपर एक्टर ने जवाब दिया कि मैंने तो अपने परिवार के साथ ही देखी है फिल्म, तो मुझे लगता है कि आप भी देख सकते हैं.
आज की बड़ी खबरें
यहां देखें ट्वीट
I saw it with my family so I guess you can too. https://t.co/lEnBMJmrNw
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 24, 2023
किंग खान के जवाब पर फिदा फैंस
शाहरुख खान के इस दिल जीत लेने वाले रिप्लाई पर लोग अपना प्यार लुटा रहे हैं. वैसे भी इस बात से हर कोई वाकिफ है कि किंग खान के फैंस देश ही नहीं पूरी दुनिया में छाए हुए हैं. इसके अलावा भी फैंस के ऐसे तमाम सवाल हैं जिसका शाहरुख खान बेधड़क रिप्लाई दे रहे हैं. ट्विटर पर शाहरुख इस वक्त लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. यही वजह है कि शाहरुख को उनके फैंस का इतना प्यार और सपोर्ट मिलता है.ये भी पढ़ें
फिल्म की रिलीज का इंतजार खत्म
आपको बता दें कि शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान कल यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसी के साथ फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है. इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को बड़े पर्दे पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा.