Dark Mode
Bharatvarsh | Edited By: भारती सिंह
Updated on: Jan 20, 2023 | 11:31 AM IST
Janhvi Kapoor Photo: सिल्वर हॉट सीक्विन स्कार्फ टॉप और स्टाइलिश लहंगे में जाह्नवी कपूर काफी खूबसूरत लग रही हैं. उस पर जाह्नवी की अदाएं ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं. देखिए फोटो
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर वेस्टर्न आउटफिट्स में जितनी ग्लैमरस लगती हैं उससे कहीं ज्यादा उनका ट्रेडिशनल लुक सुर्खियां बटोरता है. सिल्वर सीक्विन लहंगे में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
जाह्नवी नेम सिक्विन्ड सिल्वर स्कार्फ टॉप और लहंगे में लेटेस्ट फोटोशूट कराया है. लहंगे का स्कार्फ टॉप एक्ट्रेस के लुक को बेहद सेक्सी बना रहा है.
जाह्नवी की ये ड्रेस कॉकटेल पार्टी या फिर इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए परफेक्ट है. इस ड्रेस के साथ जाह्नवी ने गले में बड़ सा डायमंड पेंडेंट पहना है, जो उनकी खूबसूरती में चारचांद लगा रहा है.
जाह्नवी ने फिशकट स्टाइल का लहंगा पहना है जो ऊपर से टाइट और नीचे फ्रिल वाला है. इस लहंगा चोली में एक्ट्रेस का कर्वी फिगर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा रहा है.
लहराती खुली जुल्फें और जाह्नवी के सेंसुअस पोज लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी हैं. जाह्नवी कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं.
आज की बड़ी खबरें
Most Read Stories