‘सुताला तनी कोरा में’…नीला दुपट्टा ओढ़ खेसारी लाल ने कपिल शर्मा शो में लगाए ठुमके

Khesari Lal Yadav Dance Video Viral: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो सिर पर चुनरी पहने लड़की बनकर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. खेसारी के इस अंदाज को देखकर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी हैरान रह गए. देखिए वीडियो
'सुताला तनी कोरा में'...नीला दुपट्टा ओढ़ खेसारी लाल ने कपिल शर्मा शो में लगाए ठुमकेखेसारी लाल यादवImage Credit source: Instagram
Bhojpuri Song Video Khesari Lal Yadav Dance: भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर खेसारी लाल यादव अपने शानदार गानों के लिए फेमस हैं. खेसारी आज ग्लोबल स्टार बन चुके हैं. वो अपने शानदार डांस और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अब खेसारी लाल ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें डांस के मामले में उन्होंने बड़ी-बड़ी हीरोइनों की छुट्टी कर दी है. सिर पर दुपट्टा लिए खेसारी ने जब कमर हिलाई तो फैंस झूमने पर मजबूर हो गए. इस वीडियो में खेसारी ने सिर पर नीली चुनरी पहनी है और लड़की के लिबास में अपने डांस मूव्स से महफिल लूट ली. खेसारी की इस जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखकर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी हैरान रह गए.
कपिल शर्मा शो में खेसारी लाल ने लगाए ठुमके
दरअसल, ये वीडियो द कपिल शर्मा शो का है. इस शो में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी जा चुके हैं. उनके साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे भी शो में पहुंचे थे. कपिल शर्मा ने जब खेसारी से उनके ही गाने पर परफॉर्मेंस देने के लिए कहा तो खेसारी ने महफिल लूट ली. खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी गाने सुताला तनी कोरा में (Sutala Tani Kora Mein) पर जमकर कमरिया लचकाई और डांस मूव्स दिखाए. कपिल के शो में खेसारी के ठुमकों पर फैंस झूमने लगे और खुद कपिल शर्मा भी जमकर इंजॉय करते दिखे.
आज की बड़ी खबरें

खेसारी ने लूट ली महफिल
आपको बता दें ये वीडियो पुराना है, जिसे खेसारी लाल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. फैंस को दोनों की कैमिस्ट्री काफी पसंद आई थी. इस वीडियो पर जमकर रील्स भी बनाए जा चुके हैं. खेसारी जल्द ही भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस मेघाश्री नज़र आएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

We rely on ads to provide you content please disable your ad blocker to continue viewing Our Content

Refresh Page