Bhojpuri Gana: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं. उनके पुराने गाने भी इंटरनेट पर ट्रेंड करते रहते हैं. इसी बीच उनका गाना ‘तेल’ जमकर बवाल मचा रहा है.
Khesari Lal YadavImage Credit source: इंस्टाग्राम
Bhojpuri Gana: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी फिल्मों और गानों के लोग दीवाने हैं. एक्टर के गानों का फैंस दिल थामकर इंतजार करते हुए नजर आते हैं. खेसारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. एक्टर का नाम अक्सर विवादों में घिरा हुआ भी नजर आता है.
खेसारी लाल यादव अक्सर नए-नए गानों के साथ धमाल मचाते रहते हैं. उनके गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा जाते हैं. खेसारी और नेहा राज का एक पुराना गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को रिलीज हुए यूं तो वक्त हो गया है. लेकिन इस गाने का जलवा लगातार बरकार है. गाने के बोल हैं ‘तेल’. खेसारी लाल और नेहा राज ने अपनी आवाज में इस गाने को गाया है. इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.
आज की बड़ी खबरें
रिलीज के काफी दिनों भी इस गाने की चर्चा हो रही है. ‘तेल’ को अब तक मिलियन्स में व्यूज़ मिल चुके हैं. इस गाने में खेसारी के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह नजर आ रही हैं. यामिन की कातिलाना अदाएं सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. खेसारी और यामिनी की केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों गाने में कोजी होते हुए भी नजर आ रहे हैं. यामिनी के लटके-झटकों ने फैंस का दिल लूट लिया है.ये भी पढ़ें
इस गाने को शुभम तिवारी ने कोरियोग्राफ किया है. खेसारी अब कर कई गानों में अपनी आवाज और एक्टिंग कर चुके हैं. बीते दिनों उन्होंने ये आरोप भी लगाया था कि उनके विरोधियों ने उनके कई गाने यूट्यूब से डिलीट कर दिए हैं. जिसपर उनका ये भी कहना था कि हमारे गाने हम से छीन सकते हो, लेकिन हमारी मेहनत नहीं छीन पाओगे. एक्टर के हिट गानों में नथुनिया, नचरिया कारन, ले ले आई, बरफ, हरियकी ओढ़निया जैसे गाने भी शामिल है.