बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के टीजर रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी है. एक्टर ने अपनी फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है.
Salman Shah Rukh KhanImage Credit source: ट्विटर
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. एक्टर पिछले काफी दिनों से अपनी फिल्मों से ज्यादा बिग बॉस को लेकर ज्याद चर्चा में थे. सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग्स में भी बिजी चल रहे हैं. सलमान खान के पास एक साथ कई सारी फिल्में मौजूद हैं. जिनपर वह एक साथ काम किए जा रहे हैं. दबंग खान ने इसी बीच फैंस के लिए एक बड़ी खुशखूबरी शेयर की हैं.
सलमान खान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है. एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के टीजर की जानकारी सभी के साथ शेयर की है. सलमान ने अपने ट्वीट में अपनी फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में सलमान बड़े-बड़े बालों में नजर आ रहे हैं. हालांकि उनका चेहरा पूरी तरह से नजर नहीं आ रहा है. लेकिन उनका ये खतरनाक लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
आज की बड़ी खबरें
#KisiKaBhaiKisiKiJaan Teaser ab dekho bade parde par on 25th Jan…@VenkyMama @hegdepooja @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @siddnigam_off @jassiegill @ishehnaaz_gill @palaktiwarii #VinaliBhatnagar @farhad_samji @ShamiraahN pic.twitter.com/pbVSce3xYH
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 23, 2023
इस पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा है कि, किसी का भाई किसी की जान टीजर अब देखो बड़े पर्दे पर 25 जनवरी को. यानी दो दिन बाद सलमान फैंस के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर लेकर आ रहे हैं. इसी खबर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट का लेवल काफी बढ़ा दिया है. लंबे वक्त से सलमान खान के चाहनेवाले उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब सभी को 25 जनवरी का इंतजार रहेगा.
SALMAN KHAN: ‘KISI KA BHAI KISI KI JAAN’ TEASER WITH PATHAAN… Teaser of #SalmanKhan‘s #KisiKaBhaiKisiKiJaan with #Pathaan… #Eid 2023 release. pic.twitter.com/tMaG9dUczo
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2023
ये भी पढ़ें
बता दें, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान भी 25 जनवरी को ही सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इसी दिन सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ के टीजर का एलान बड़े पर्दे पर किया है. वहीं सभी यही अंदाजा लगा रहे हैं कि पठान के साथ ही सलमान की फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जाएगा. अगर सोशल मीडिया यूजर्स का अंदाजा सही रहा तो फैंस एक साथ एक ही दिन एक ही पर्दे पर दो बड़े खान को साथ देखेंगे.