Athiya Shetty KL Rahul Wedding: लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सोमवार को अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. शाम करीब सवा चार बजे दोनों की शादी हुई.
अथिया शेट्टी-केएल राहुलImage Credit source: इंस्टाग्राम
Athiya Shetty KL Rahul Wedding News: बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट इंडस्ट्री तक हर कोई अथिया और केएल राहुल की शादी का इंतजार कर रहा था. पर अब फैंस का इंतज़ार आज खत्म हो गया है. सोमवार 23 जनवरी को बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के दो सितारों की एक और जोड़ी बन गई. शाम करीब सवा चार बजे अथिया और केएल राहुल की शादी हुई और इस तरह दोनों सितारे हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. इस खास मौके पर दोनों परिवार के कई करीबी लोग वहां मौजूद रहे. कई फिल्मी सितारे और क्रिकेट जगत की नामचीन हस्तियां भी शादी में शामिल हुईं.
शादी के फंक्शन में अभिनेता अजय देवगन और ईशांत शर्मा समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होने के लिए सुनील शेट्टी के घर पहुंची. शादी के लिए सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले को बेहद खूबसूरती से सजाया गया. बीती रात फार्महाउस पर अथिया और राहुल की संगती सेरेमनी भी हुई थी, जिसमें अर्जुन कपूर समेत कई सितारे नज़र आए थे.
आज की बड़ी खबरें
संजय दत्त ने दी बधाई
बता दें कि अथिया को सोशल मीडिया के जरिए कई सेलेब्स ने शादी की बधाईयां दी हैं. संजय दत्त ने ट्विटर पर सुनील शेट्टी को बेटी अथिया की शादी पर बधाई दी. एक्टर ने कपल के लिए एक ‘अमेजिंग जर्नी ‘ की भी कामना की है. इसके साथ ही लिखा है कि, “अन्ना @SunielVShetty को बहुत-बहुत बधाई @theathiyashetty को @klrahul के साथ शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए इस अमेजिंग फिलिंग का गवाह बनने के लिए. कपल को उनके आगे के जीवन के लिए एक शानदार जर्नी की कामन.
Many many congratulations to Anna @SunielVShetty to witness this amazing feeling to [email protected] tie the knot with @klrahul. Wishing the couple a wonderful journey for their life ahead ❤️ pic.twitter.com/cm9Y19E9o1
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 23, 2023
प्यार हुआ मुकम्मल
आपको बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मुलाकात किसी दोस्त की वजह से हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो उसी दोस्त ने दोनों को मिलवाया था. इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला ऐसा चला कि दोनों एक दूसरे को दिल हार बैठे. लंबे वक्त से दोनो की शादी की खबरें आती रहीं, पर पिछले महीने ये कंफर्म हुआ कि दोनों सितारे एक दूसरे से शादी करने जा रहे हैं.