Dark Mode
Bharatvarsh | Edited By: भारती सिंह
Updated on: Jan 21, 2023 | 9:41 AM
The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी को छोड़कर इन दिनों के 42 साल की एक हसीना के साथ फ्लर्ट करते दिख रहे हैं. कपिल इस डीवा पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. आइये जानके हैं कौन है ये एक्ट्रेस.
कपिल शर्मा के शो में पहुंची पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस नीरू बाजवा इन दिनों सुर्खियों में हैं. नीरू के साथ कपिल शर्मा ने जमकर मस्ती की और जमकर प्यार लुटाया. कपिल ने फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
नीरू बाजवा पंजाबी सिनेमा की लीडिंग एक्ट्रेस हैं. नीरू कपिल शर्मा के शो में अपनी आने वाली फिल्म कली जोट्टा (Kali Jotta) के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं.
42 साल की नीरू बाजवा ने साल 2015 में हैरी जवंधा से शादी कर ली थी और उनके 3 बच्च हैं. हालांकि उनकी ब्यूटी और फिटनेस को देखकर उम्र का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है.
नीरू के लुक्स और उनकी अदाओं के लोग दीवाने हैं. नीरू की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है. ग्रीन वन-शोल्डर गाउन में नीरू काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. फैंस उनके टोन्ड फिगर के दीवाने हैं.
नीरू बाजवा का जन्म कनाडा में हुआ था. नीरू ने 1998 में देव आनंद की फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ से डेब्यू किया था. इसके बाद नीरू कई टीवी सीरियल्स में नजर आईं और फिर पंजाबी सिनेमा में चली गईं.
आज की बड़ी खबरें
Most Read Stories