गूगल ट्रेंड्स ने उन फिल्मों की लिस्ट जारी की है जिन्हें साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इस लिस्ट में 2 बॉलीवुड फिल्मों का नाम भी शामिल किया गया है. इस लिस्ट में पहला स्थान थॉर मूवी को मिला है.
ब्रह्मास्त्रImage Credit source: इंस्टाग्राम
इसमें कोई दोराय नहीं है कि साल 2022 पूरी तरह से साउथ इंडस्ट्री के नाम रहा. साउथ की फिल्मों के आगे बॉलीवुड की फिल्में फीकी नजर आईं. लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म काफी समय से चर्चा में थी. फिल्म ने कमाई के मामले में तो अच्छा बिजनेस किया ही इसके अलावा ये मूवी साल 2022 में दुनियाभर में सर्च की गई टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई है. इसमें साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ भी शामिल है. आइये जानते हैं कि साल 2022 में गूगल ट्रेंड की लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल है.
थॉर लव एंड थंडर- साल 2022 में जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली वो थी क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म थॉर. थॉर सीरीज की इस नई मूवी को फैंस का हर तरफ से प्यार मिला. गूगल ट्रेंड्स के हिसाब से हेम्सवर्थ की ये फिल्म सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में पहले स्थान पर रही. इस फिल्म में क्रिश्यन बेल, टेसा थाम्प्सन, जैमी एलेक्जेंडर और नटाली पोर्टमैन अहम रोल में रहीं.
ब्लैक एडम- ड्वेन जॉनसन की इस फिल्म को इस लिस्ट में दूसरा स्थान मिला. जब भी हॉलीवुड के इस सुपरस्टार की फिल्म रिलीज होती है फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. फिल्म में उनके अलावा एलडिस हॉज, नोहा सेंटीनो, पीयर्स ब्रोसनन और साराह साहनी अहम रोल में थे.
टॉप गन मैवरिक- हॉलीवुड सुपरस्टार टॉप क्रूज ने इस फिल्म से सनसनी मचा दी. 1986 की इस सीक्वल मूवी ने जबरदस्त कमाई की और रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे सफल फिल्म भी साबित हुई. इस फिल्म को लिस्ट में तीसरा स्थान मिला.
बैटमैन- बैटमैन फिल्म ने वर्ल्डवाइड जबरदस्त कमाई की. इस मूवी को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला. दुनियाभर में इसे देखा गया. भारत में भी इस मूवी को देखने वालों की कमी नहीं थी. इस फिल्म को गूगल ट्रेंड्स ने चौथे स्थान पर रखा.
इनकैंटो- वैसे तो ऐसा माना जाता है कि मैजिकल फिल्म्स केवल बच्चों के लिए होती है लेकिन ऐसा नहीं है. हर वर्ग के लोग ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं. इनकैंटो साल 2022 की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक रही.
ब्रह्मास्त्र- रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद किया गया. फिल्म ने अच्छी कमाई भी की. इसके अलावा ये फिल्म दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में छठे स्थान पर रही.
जूरैसिक वर्ल्ड डॉमेनियन- जूरैसिक वर्ल्ड की कोई मूवी रिलीज हो और उसके बारे में चर्चा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. इस फिल्म को हर तरफ से प्यार मिला और सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में ये सातवें स्थान पर रही.
केजीएफ चैप्टर 2- केजीएफ चैप्टर 2 ने अपनी कमाई से सभी को चकमा दे दिया और ये फिल्म साल 2022 की देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. दुनियाभर में सर्च किए जाने में भी ये आठवें नंबर पर रही.
अनचैंटेड- टॉम हॉलैंड और मार्क व्हालबर्ग की एक्शन-एडवेंचर फिल्म का जलवा रहा. फिल्म ने जबरदस्त कामियाबी दर्ज की. सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में ये मूवी 9वें पोजिशन पर रही.ये भी पढ़ें
मॉर्बियस- मॉर्बियस मूवी की बात करें तो टॉप टेन की लिस्ट में इस सुपरहीरो फिल्म का नाम भी शामिल है. ये फिल्म इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर रही. इस मूवी में जारेड लेटो, मॉट स्मिथ, एडीरा अर्जोना, अल मद्रिगल और जैरेड हैरिस अहम रोल में थे.