Dark Mode
Bharatvarsh | Edited By: भारती सिंह
Updated on: Jan 21, 2023 | 7:34 AM
Athar Amir Khan With Mehreen Qazi Photo: आईएएस अफसर अतहर आमिर खान ने हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी डॉक्टर महरीन काजी के साथ जन्मदिन पर बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. हाथों में हाथ डाले ये कपल काफी हसीन लग रहा है देखिए फोटो.
आईएएस अतहर आमिर ने अपनी दूसरी पत्नी महरीन काजी के बर्थडे पर बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. पिक्चर्स में दोनों के बीच का प्यार और कैमिस्ट्री साफ नजर आ रही है.
अतहर आमिर ने इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए लिखा है- ‘ तुम मेरी दुनिया हो, मेरा प्यार हो और मेरा सनशाइन हो’. इसी के साथ अतहर आमिर ने महरीन पर जमकर प्यार लुटाया है.
तस्वीरों में महरीन ने रेड स्ट्राइप वाला टॉप पहना है जिसे ब्लू जींस के साथ टीमअप किया है. वहीं ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में अतहर काफी हैंडसम लग रहे हैं
इससे पहले नए साल के मौके पर इस लवली कपल ने अपनी खूबसूरत पिक्चर्स से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. दोनों ने साथ में कॉफी पीते हुए अपनी फोटो शेयर की थीं.
बता दें IAS टीना डाबी को तलाक देने के बाद साल 2022 में अतहर आमिर ने महरीन काजी से दूसरी शादी की है. निकाह के बाद से ही अतहर और महरीन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं.
निकाह के बाद अतहर आमिर खान और महरीन काजी की हनीमून पिक्चर्स भी खूब वायरल हुईं थीं. दोनों ने दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.
आज की बड़ी खबरें
Most Read Stories