Dark Mode
Bharatvarsh | Edited By: स्वीटी गौर
Updated on: Jan 26, 2023 | 9:36 AM IST
Mia Khalifa Photos: पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा अपनी बोल्ड इमेज के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. मिया खलीफाा अहम मुद्दों पर अपनी आवाज भी उठाती हैं. लेकिन उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.
Mia Khalifa Photos: पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा एडल्ट कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. मिया ने वैसे तो बेहद कम वक्त के लिए एडल्ट फिल्मों में काम किया ता. लेकिन उनके साथ अब ये टैग जिंदगी भर के लिए जुड़ गया है. (Instagram – miakhalifa)
मिया हर मुद्दे पर अपनी राय पेश करना पसंद करती हैं. उन्हें अक्सर कई बार बड़े-बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए देखा गया है. एडल्ट स्टार ने किसान आंदोलन के दौरान भी अपनी आवाज उठाई थी. (Instagram – miakhalifa)
वहीं उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री पर बैन लगाने वाले मुद्दे पर भी काफी गुस्सा जाहिर किया था. उनका कहना था कि ये पेशा सालों पुराना है इसे बंद नहीं करना चाहिए. हालांकि जब-जब मिया अपनी बात सामने रखती हैं उन्हें काफी ताने भी सुनने को मिलते हैं. (Instagram – miakhalifa)
दरअसल मिया को अक्सर ये कहकर चुप करवाने की कोशिश की जाती है कि वो एक पोर्न स्टार हैं. उनकी राय इस तरह के मुद्दों पर कोई मायने नहीं रखती है. जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. (Instagram – miakhalifa)
हालांकि मिया खलीफा को ट्रोलिंग और यूजर्स की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह खुलकर अपने बोल्ड अंदाज को दुनिया के सामने पेश करती हैं और अपनी राय भी बेबाकी के साथ पेश करती हैं. (Instagram – miakhalifa)
आज की बड़ी खबरें
Most Read Stories