हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर ने एक्सीडेंट के बाद अपनी फोटो शेयर की है. वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और अब एक्टर घर पर आराम कर रहे हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में जेरेमी ने बताया है कि इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें कितना नुकसान हुआ.
जेरेमी रेनरImage Credit source: इंस्टाग्राम
Jeremy Renner Shares Photo Post Accident: हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर के लिए साल 2023 की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. हॉकआई एक्टर एक मेजर एक्सीडेंट का शिकार हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था. कुछ दिन पहले ही एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया कि अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई है और वे फैमिली संग टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अब फिर से जेरेमी रेनर ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए हेल्थ अपडेट दिए हैं और बताया है कि एक्सीडेंट के दौरान उनकी 30 हड्डियां टूट गई थीं.
जेरेमी ने शेयर की फोटो
आज की बड़ी खबरें
जेरेमी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में वे बेड पर लेटे हैं और उनके पैर की जांच की जा रही है. एक्टर ने इस फोटो के साथ लिखा- इस साल की शुरुआत में मेरे मॉर्निंग वर्कआउट से लेकर रिसॉल्यूशन्स तक सब कुछ बदल गया. साथ ही मेरे परिवार को भी इस हादसे के बाद भारी दुख का सामना करना पड़ा. इस दौरान सभी फैंस द्वारा मिले ढेर सारे प्यार भरे संदेश के लिए मैं और मेरा परिवार शुक्रगुजार है. आप लोगों को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार. जैसे-जैसे परिवार और शुभचिंतकों का प्यार गहराएगा ये 30 से ज्यादा टूटी हड्डियां सुधर जाएंगी. आप सभी को मेरी तरफ से प्यार और दुआएं 🙏❤️🙏.
जेरेमी के इस लेटेस्ट पोस्ट्स पर फैंस और फ्रेंड्स रिएक्ट कर रहे हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- आपने हम सब को इंस्पायर किया है. उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएंगे. एक दूसरे शख्स ने लिखा- आप मेंटली बहुत स्ट्ऱॉन्ग हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही आप बेहतर होंगे और ये बुरा वक्त निकल जाएगा.
कैसे लगी चोट?ये भी पढ़ें
नए साल के मौके पर एक्टर नेवाडा स्थित अपने घर में खुद की पिस्टनबुली स्नो ग्रूमर चला रहे थे. इसकी मदद से वे प्राइवेट रोड पर फंसी अपने रिलेटिव की गाड़ी को निकालने की कोशिश कर रहे थे. ये जगह जहां पर रेनर थे वो टाहो लेक के पास है और डेंजरस इलाका है. इसी दौरान रेनर हादसे का शिकार हो गए और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.