एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आए दिन अपने फैशन सेंस के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौरती रहती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट इंडो वेस्टर्न लुक की तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर की स्टाइलिश कुर्ती पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं।
मृणाल ठाकुर ने अपनी इन फोटोज में स्मोकी आई मेकअप किया है और साथ ही बालों को ओपन कर के स्टाइल लुक दिया है।
एक्ट्रेस ने कानों में इयररिंग्स और न्यूड मेकअप कर के मृणाल ठाकुर ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।
बता दें कि एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स करते हैं।
हालांकि अभिनेत्री की इन तस्वीरों पर भी अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है।
एक्ट्रेस सोशल मीडिया लवर हैं। बता दें कि मृणाल ठाकुर का हर एक स्टाइल को फैंस बखूबी फॉलो करते हैं।
The post Mrinal Thakur adds a touch of simplicity to her Indo-Western look, steals the limelight by giving her a million dollar smile appeared first on Bollywood.
Mrinal Thakur adds a touch of simplicity to her Indo-Western look, steals the limelight by giving her a million dollar smile
