उर्फी जावेद हर बार अपने नए-नए ड्रेसेज से सोशल मीडिया पर बवाल मचा देती हैं. इस बार भी उर्फी (Urfi Javed) ने कुछ ऐसा ही किया है. अपने बालों का रंग गुलाबी करा चुकीं उर्फी जावेद ने इस बार ऐसा कुछ पहन लिया है कि वह लोगों के दिल नहीं लूट रहीं बल्कि खुद ही एक दिल बनकर सड़क पर चलती-फिरती नजर आ रही हैं. जी हां…इस बार उर्फी (Urfi Javed Video) ने बेबी पिंक कलर की हार्ट शेप ड्रेस पहनी है, जिसे पहन हसीना बार्बी अवतार में नजर आ रही हैं.
उर्फी जावेद ने दिल बनकर मचाई खलबली!
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) हाल ही में नए आउटफिट कैरी किए पब्लिक प्लेस में स्पॉट हुई हैं. उर्फी इस बार पिंक कलर की हार्ट शेप ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहने पैपराजी के सामने पोज देती नजर आई हैं. उर्फी की ड्रेस दोनों तरफ से हार्ट शेप में एक्सटेंड की हुई है. एक लंबी-चौड़ी ड्रेस में उर्फी जावेद स्टाइल दिखाती हुईं नजर आ रही हैं. उर्फी ने अपनी पिंक कलर की ड्रेस के साथ व्हाइट हाई हील्स और अपने गुलाबी बालों का जूड़ा बनाकर स्टाइल किया है. उर्फी जावेद ने अपने नए लुक में बिना किसी ताम-झाम को कैरी किए, सिर्फ ड्रेस पर पूरा फोकस रखा है. उर्फी जावेद की नई ड्रेस और कलाकारी देख लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी शुरू कर दी है.
उर्फी जावेद हैं इंटरनेट सेंसेशन!
वैसे तो उर्फी जावेद (Urfi Javed TROLL) हर दिन ही अतरंगी अवतार में नजर आती हैं. लेकिन इस बार हसीना की ड्रेस यूनीक ही नहीं बल्कि दिलों को लूट लेने वाली भी है. बता दें, उर्फी जावेद बीते कुछ दिन पहले पेड़ की छाल की स्कर्ट बनाकर और पौधों का टॉप पहने स्टाइल दिखाती नजर आई थीं. उर्फी जावेद जब भी पब्लिक प्लेस में नजर आती हैं अपने कमाल के आउटफिट्स से बवाल मचा ही देती हैं. बता दें, उर्फी जावेद जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उर्फी एकता कपूर की लव सेक्स औऱ धोखा 2 से बॉलीवु़ड में कदम रखेंगी.