Pathaan Late Nigh Show: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के लेकर मेकर्स ने एक बड़ फैसला लिया है. लोगों की भारी डिमांग पर मेकर्स ने लेट नाइट शो का एलान किया है.
Pathaan Late Nigh Show: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का लोगों के ऊपर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसे देखते हुए मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. YRF ने ‘पठान’ के लेट नाइट शो का एलान किया है. यानी अब लोग रात में भी थिएटर्स में किंग खान की इस मच अवेटेड फिल्म का मजा ले सकते हैं.
‘पठान’ एक मच अवेटेड फिल्म है, जिसका किंग खान के फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हालांकि उनके चाहने वालों का इंतजार 25 जनवरी को पूरा हुआ और शाहरुख खान ने इस फिल्म के जरिए परदे पर धमाकेदार वापसी की. गौरतलब है कि शाहरुख चार सालों से भी ज्यादा समय से परदे से दूर थे, आखिरी बार वो साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे. वहीं अब जब पठान रिलीज हुई तो इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त रेस्पांस मिल रहा है. वहीं अब मेकर्स ने पठान के लेट नाइट शो भी शुरू कर दिए हैं.
आज की बड़ी खबरें
रात में भी देख सकेंगे पठान
इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “पठान के मिडनाइट शो शुरू. YRF ने पठान के लेट नाइट शो एड किए हैं, जो कि आज रात 12:30 बजे से शुरू होंगे.” इस पोस्ट में ये भी बताया गया कि ये फैसला लोगों की भारी डिमांड पर लिया गया है.
रिलीज के बाद 300 शोज में बढ़ाए गए.
पठान को लेकर इन दिनों हर तरफ काफी बज बना हुआ है. बता दें ये फिल्म पहले भारत में 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, हालांकि लोगों के बीच इस फिल्म का क्रेज देख बाद में एग्जीबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इसके 300 शोज बढ़ा दिए. बता दें, फिलहाल पठान इंडिया में 5500 स्क्रीन्स और ओवरसीज में 2500 स्क्रीन्स पर चल रही है.ये भी पढ़ें
इस फिल्म में शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आए हैं. वहीं दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका हैं. साथ ही सलमान खान ने इस फिल्म में टाइगर बनकर कैमियो किया है.