ब्लैक ब्रालेट और जींस में पलक तिवारी हॉट अदाओं से अपने फैंस को दीवाना बना रही हैं। कोई उन्हें दिशा पाटनी की बहन बुला रहा तो कुछ लोग बोलेे बिजलियां गिरा रही हो।
इस फोटो में पलक तिवारी ने अपने खूबसूरत बालों को चेहरे पर बिखेरे हुए पोज देती नजर आ रही हैं।
पलक तिवारी के इस फोटोशूट की फोटो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने किसी क्लोदिंग ब्रांड के लिए प्रमोशन के लिए ये फोटोशूट करवाया होगा।
पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म से डेब्यू कर चुकी हैं। इससे पहले इन्होंने म्युजिक एलबम किया था।
पलक ने ये फोटोशूट बंद कमरे में करवाया है, दस ड्रेेस में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
पलक तिवारी ने एक बार कहा था वो अपनी अगल एक पहचान बनाना चाहती हूं। मैं नही चाहती कि मेरी एक्टिंग की तुलना मेरी से हो।
पलक तिवारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत पसंद की जाती है। शनिवार को जब उनहोंने ब्लैल ब्रालेट में फोटो शेयर की तो एक घंटे के अंदर ही उनकी फोटो को एक लाख लोग पसंद कर चुके थे।
पलक तिवारी के इंस्टाग्राम पर 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं।
पलक तिवारी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर स्टार किड में शुमार हैं।
पलक तिवारी का ये बेड पोज लोगों को बहुत भाया था। पलक की प्यारी सी मुस्कान पर सब मर मिटे थे।
Palak Tiwari got a hot photoshoot done in black bralette, photos went viral as soon as they were shared – Bollywood
