Pathaan Advance Booking: 20 जनवरी से शाहरुख खान की ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग चालू हुई है. वहीं फिल्म को काफी जबरदस्त रेस्पांस मिल रहा है.
पठानImage Credit source: इंस्टाग्राम
Pathaan Advance Booking: पिछले कुछ समय से शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में चल रहे हैं. किंग खान की इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार है. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर 20 जनवरी से एडवांस बुकिंग चालू कर दी गई है.
एडवांस बुकिंग में ‘पठान’ को काफी जबरदस्त रेस्पांस मिल रहा है. एडवांस बुकिंग शुरू होने के महज तीन दिनों में ही इस फिल्म के तीन लाख से भी ज्यादा टिकट बीक चुके हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की एडवांस बुकिंग की अपडेट शेयर की है.
आज की बड़ी खबरें
बिखे 3 लाख से भी ज्यादा टिकट
तरण आदर्श के मुताबिक 22 जनवरी, रविवार शाम के 5:15 बजे तक पठान के 3 लाख 500 टिकट बिक चुके हैं, जिसमें पीवीआर में 1 लाख 30 हजार, आईनॉक्स के एक लाख 13 हजार और सिनेपॉलिस के 57 हजार 500 टिकट शामिल हैं. और ये आंकड़े सिर्फ फिल्म के पहले दिन के लिए हैं. बता दें, ‘पठान’ को अभी रिलीज होने में 2 दिनों का समय बाकी है और रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे के लिए 3 लाख से भी ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते नजर आएगी.
#Pathaan *advance booking* status at *national chains* Update till Sunday, 5.15 pm
⭐️ #PVR: 1,30,000
⭐️ #INOX: 1,13,000
⭐️ #Cinepolis: 57,500
⭐️ Total tickets sold: 3,00,500
NOTE: Data of *opening day* [25 Jan 2023] ONLY. pic.twitter.com/FtsvpFEtub
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 22, 2023
जल्द छोड़ेगी ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे
‘पठान’ उन फिल्मों में शामिल हो चुकी है, जिसे कोरोना महामारी के बाद एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रेस्पांस मिले हैं. इस मामले में यश की केजीएफ 2 पहले नंबर पर है, जिसके पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में 5 लाख 15 हजार टिकट बिके थे. ‘ब्रह्मास्त्र’ दूसरे नंबर पर है जिसके 3 लाख 2 हजार टिकट बिके थे, वहीं रिलीज के दो दिनों पहले ही शाहरुख की फिल्म के 3 लाख 500 टिकट सेल हो चुके हैं, जिसे देख लग रहा है कि एडवांस बुकिंग के मामले में ‘पठान’ जल्द ही ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ेगी.
TOP 3 ADVANCE BOOKINGS AT NATIONAL CHAINS [Post-pandemic] *Day 1* ticket sales
1. #KGF2: 5.15 lacs
2. #Brahmastra: 3.02 lacs
3. #Pathaan: 2.65 lacs* [3 days pending before release] pic.twitter.com/WPHHcHHhRy
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2023
ये भी पढ़ें
बता दें शाहरुख खान इस फिल्म के जरिए चार सालों से भी ज्यादा समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. उनके साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्रहाम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे सितारे भी शामिल हैं.