Bharatvarsh | Edited By: भारती सिंह
Updated on: Jan 26, 2023 | 7:52 AM
Shah Rukh Khan Best Pediatrician Movie: शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ के साथ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. फिल्म में शाहरुख खान ने रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है, जो आतंकवादियों से देश को बचाने के लिए जान पर खेल जाता है. हालांकि इससे पहले भी किंग खान पर्दे पर देशभक्ति का जज्बा दिखा चुके हैं. देखिए किंग खान की देशभक्ति पर आधारित बेस्ट फिल्में.
शाहरुख खानImage Credit source: Instagram
74th Republic Day 2023: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही है. फिल्म को गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज किया गया है. ‘पठान’ में एक अलग तरह की देशभक्त को दिखाया गया है. इस फिल्म में किंग खान जमकर एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान ने रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है जो भारत को आतंकवादियों से बचाने का काम करता है. रिपब्लिक डे के मौके पर शाहरुख की थ्रिलर फिल्म पठान को देखकर किसी के भी दिल में देशभक्ति की भावना पैदा हो सकती है. हालांकि किंग खान इससे पहले कई बार पर्दे पर देशभक्ति का रंग दिखा चुके हैं. चक दे इंडिया से लेकर स्वदेश तक शाहरुख की ऐसी कई फिल्में हैं जो पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगी हुई हैं.
देशभक्ति के रंग में रंगी शाहरुख खान की फिल्में
‘चक दे! इंडिया’ (Chak De! India)- जब भी देशभक्ति से भरपूर फिल्मों का नाम लिया जाता है तो शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ का नाम भी जहन में जरूर आता है. ये फिल्म पूर्व हॉकी स्टार कबीर खान के जीवन पर आधारित है. फिल्म में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक फाइनल मैच में पेनल्टी स्ट्रोक से गोल करने से कबीर खान चूक जाते हैं और भारत ये मैच हार जाता है. इसके बाद कबीर खान की देशभक्ति पर सवाल उठने लगते हैं. हालांकि जब कबीर खान भारतीय महिला राष्ट्रीय हॉकी टीम के कोच बनकर उन्हें जीत दिलाते हैं तो देशभक्ति की भावना जाग जाती है.
‘स्वदेस’ (Swades)- शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेश’ भी देशभक्ति से भरपूर है. फिल्म में मोहन एक नासा वैज्ञानिक है जो भारत से दूर अमेरिका में रहता है. मोहन 12 साल बाद जब भारत आता है तो उसके मन में अपने देश के लिए प्यार जाग उठता है और फिर वो कभी अपने देश को छोड़कर नहीं जाता और देशवासियों के लिए विकास के काम करता है.
‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ (Phir Bhi Dil Hai Hindustani)- अजीज मिर्जा की इस फिल्म का गाना काफी हिट साबित हुई था. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ जूही चावला लीड रोल में थीं. फिल्म की कहानी टीवी रिपोर्टर अजय बख्शी और रिया बनर्जी के ईर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में एक व्यक्ति को उसकी बेटी के लिए न्याय दिलाने के लिए ये लोग काम करते हैं.
‘मैं हूं ना’ (Main Hoon Na)- शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना काफी हिट साबित हुई. इस फिल्म में शाहरुख एक अंडरकवर एजेंट मेजर राम का रोल प्ले करते हैं, जो एक जनरल की बेटी को उग्रवादियों से बचाने का काम करता है.
‘दिल से..’ (Dil Se)- निर्देशक: मणिरत्नम की इस फिल्म में शाहरुख खान ने देशभक्ति दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया था. ये एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है जो आतंकवाद पर आधारित है. फिल्म में शाहरुख खान एक पत्रकार अमरकांत वर्मा का रोल प्ले करते हैं.
आज की बड़ी खबरें