एक्ट्रेस पूनम पांडे भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के जरिए फैंस के बीच छाई हुई रहती हैं।
उनका हर एक लुक फैंस के बीच आते ही वायरल होने लग जाता है। हालांकि लोगों को उनकी हर एक तस्वीरें बेहद पसंद आती हैं।
Courtesy: poonampandeyreal / Instagram
हाल ही में पूनम पांडे ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के बीच शेयर कर एक बार फिर से इंटरनेट पर अपना जलवा बरकरार रखा है।
Courtesy: poonampandeyreal / Instagram
इन तस्वीरों में अभिनेत्री पूनम पांडे ने समुंद्र किनारे बैठकर बेहद ही सिजलिंग अंदाज में बिकिनी पहन सेक्सी पोज दिए हैं।
Courtesy: poonampandeyreal / Instagram
बता दें कि एक्ट्रेस पूनम पांडे पोज देने के मामले में काफी माहिर हैं, उन्हें शायद ही इस मामले में कोई मात दे पाए।
Courtesy: poonampandeyreal / Instagram
बारिश में भीगते हुए एक्ट्रेस ने अपना परफेक्ट टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट किया है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस का बुरा हाल हो गया है।
Courtesy: poonampandeyreal / Instagram
एक्ट्रेस पूनम पांडे के लुक की बार करे तो उन्होंने बिकिनी के ऊपर से जालीदार श्रग पहन कर अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।
Courtesy: poonampandeyreal / Instagram
पूनम पांडे की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गई हैं। हालांकि फैंस भी उनके इस लुक पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।