बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार जब मिलें तो उसके बारे में चर्चा तो होगी ही. हाल ही में सलमान खान रात में आमिर खान से मुलाकात करने उनके घर पहुंच गए. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों 90s की सुपरहिट फिल्म अंदाज अपना अपना 2 को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं.
आमिर खान, सलमान खानImage Credit source: (तस्वीर: गेटी/फेसबुक)
Salman Khan Meets Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान का अपना अलग अंदाज है. सलमान जहां एक तरफ हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं वहीं आमिर खान लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. दोनों का याराना किसी से छिपा नहीं है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से मिलने पहुंचे हैं. दोनों की इस खास मुलाकात को लोगों ने अलग-अलग तरह से जोड़ना शुरू कर दिया है. फैंस का ऐसा मानना है कि अंदाज अपना अपना 2 के लिए दोनों साथ आए हैं.
विरेंद्र चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान को कार में सवार आमिर खान के घर के बाहर देखा जा सकता है. दोनों आखिर अचानक क्यों मिले इसे लेकर फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए. गॉसिप्स में ये सामने आ रहा है कि दोनों राजकुमार संतोषी की फिल्म अंदाज अपना अपना के दूसरे पार्ट को लेकर एक-दूसरे से मिले. अगर ऐसा हुआ तो फैंस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं होगा.
आज की बड़ी खबरें
विरेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- स्टारी मीट. आमिर खान के मुंबई स्थित घर से बाहर निकलते सलमान खान को स्पॉट किया गया. दोनों सुपरस्टार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के जरिए दुनियाभर में अपना नाम कमाया है. साल 1994 में आई फिल्म अंदाज अपना अपना को भला कौन भूल सकता है. फिल्म में सलमान और आमिर की जोड़ी ने सभी का दिल जीत लिया था.
कल्ट मूवी को फैंस ने किया था पसंदये भी पढ़ें
इस फिल्म को भले ही बॉक्स ऑफिस पर वैसी सफलता ना मिली हो लेकिन बाद में जिसने भी ये फिल्म देखी इसका दीवाना होकर रह गया. इसे अपने समय की सबसे अंडररेटेड मूवी माना जाता है और बॉलीवुड जगत की माहन कल्ट मूवीज में शुमार किया जाता है. ये अपने समय से काफी आगे की फिल्म थी. ह्यूमर और कॉमेडी से भरपूर इस मूवी में रोमांस का तड़का था जो आज भी फैंस देख लेते हैं तो अपनी जगह से नहीं हटते. फिल्म में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं. परेश रावल और शक्ति कपूर का अभिनय भी शानदार था.