द कश्मीर फाइल्स फेम निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इशारों इशारों में उनका मज़ाक उड़ाया है.
राहुल गांधी और विवेक अग्निहोत्रीImage Credit source: पीटीआई
Vivek Agnihotri On Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. यात्रा के दौरान हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें हवाई जहाज़ उड़ाने और पायलट के नज़रिए को लेकर राहुल गांधी ने अपनी बात रखी थी. अब फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री ने राहुल गांधी के इंटरव्यू का एक क्लिप शेयर कर उनका मज़ाक उड़ाया है. विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि उनका दिन बन गया.
राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ आलंबयन को यात्रा के दौरान इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने जहाज़ उड़ाने को लेकर भी बातचीत की थी. उस इंटरव्यू का 1 मिनट 49 सेकंड का एक क्लिप विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरा संडे तो बन गया. मैं तो उड़ने भी लगा हूं. और आप?” विवेक के कैप्शन से साफ है कि उन्होंने राहुल के बयान का मजाक उड़ाया है.
आज की बड़ी खबरें
My Sunday is made. I am flying already. Are you? pic.twitter.com/odStSYMWiB
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 22, 2023
राहुल गांधी ने क्या कहा है?
इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी से पायलट होने को लेकर सवाल किया जाता है. राहुल से सिद्धार्थ भी कहते हैं कि वो पायलट बनना चाहते थे, पर बन नही पाए. इसके बाद राहुल गांधी बताते हैं कि उन्होंने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी से जहाज़ उड़ाना सीखा था. राहुल गांधी कहते हैं, “मेरे पिता पायलट थे, इसलिए मैंने उनसा सीखा था…उड़ान जहाज़ उड़ाने के बारे में थोड़ा सा है. लेकिन ये ज्यादा अप्रोच और एटिट्यूड के बारे में है. सोच के तरीके के बारे में है”
‘मेरे पिता ने मुझसे एक बात कही थी’
आगे राहुल गांधी कहते हैं, “मेरे पिता ने मुझसे एक बात कही थी. उन्होंने कहा था, हमेशा तुम प्लेन को उड़ाओ, कभी भी प्लेन को तुम्हें मत उड़ाने दो.” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसका मतलब ये है कि हमेशा प्लेन के आगे रहो. इसलिए पायलट प्लेन में आगे रहते हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पायलट चीज़ों को 30 हज़ार फीट की उंचाई से देखता है. आप यहां से देख रहे हैं इसलिए आप सोच नहीं सकते कि ऊपर से कैसा दिखता है.ये भी पढ़ें
राहुल गांधी इस दौरान कहते हैं कि जब आप रोड पर चलते हैं और जब आप ऊपर से रोड को देखते हैं. तो पहली चीज़ ये कि रोड अलग तरह का दिखता है. दूसरी बात ये कि रोड पर जो है, उससे आपको डर नहीं लगता क्योंकि आप बहुत कुछ देख रहे होते हैं. इसलिए आप देख सकते हैं कि दिक्कतें कहां से आ रही हैं.