फिल्म RRR के भारत की तरफ से ऑस्कर्स के लिए ऑफिशियल एंट्री ना मिलने पर एस एस राजामौली ने रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया है कि उनकी फिल्म का अगर चयन किया जाता तो उसके चांसेज ज्यादा होते. हालांकि उन्होंने द लास्ट फिल्म शो को भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
एस एस राजामौलीImage Credit source: इंस्टाग्राम
SS Rajamouli Reaction: साउथ के डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्मों को अब दुनियाभर में पॉपुलैरिटी मिल रही है. राजामौली अपनी फिल्मों के लिए अच्छा-खासा पैसा खर्च करते हैं और इसे बनाने में समय भी लेते हैं. लेकिन उनकी फिल्मों को देखना फैंस के लिए हमेशा से एक सुखद अनुभव रहा है. पिछले कुछ समय से तो उनके सितारे बुलंदियों पर हैं और RRR की सफलता के बाद से एक्टर को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिल रही है. हाल ही में एक्टर ने द लास्ट शो फिल्म को लेकर बात की है जो भारत की तरफ से साल 2023 में ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री है.
राजामौली ने किया रिएक्ट
पिछले 21 सालों में भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए ऑफिशयली भेजी गई पहली फिल्म द लास्ट फिल्म शो की चर्चा भी RRR के साथ देखने को मिल रही है. फिल्म ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींचा है. फिल्म को प्रियंका चोपड़ा के लॉस एंजिल्स स्थित घर पर भी स्क्रीन किया गया और एक्ट्रेस ने इसकी तारीफ की. अब राजामौली से RRR के ऑस्कर के लिए ना भेजे जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- ‘हां ये निराशाजनक है.’
RRR के चांसेज ज्यादा थे
उन्होंने इसपर विस्तार से बात करते हुए राजामौली ने कहा- हम उस तरह के लोगों में से नहीं हैं जो हाथ पे हाथ रखे बैठ जाएं. जो होना था वो तो हो गया और अब हमें इसी के साथ आगे बढ़ना है. लेकिन मुझे खुशी है क्योंकि द लास्ट फिल्म शो भी एक भारतीय मूवी है और उसे ऑस्कर्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. मैं इसे लेकर खुश हूं. हालांकि सभी को ये बात पता होगी कि RRR के चांसेज ज्यादा थे. लेकिन मुझे नहीं पता कि कॉमिटी कैसे वर्क करती है और उसकी क्या गाइडलाइन्स हैं. ना तो मुझे इस बारे में पता है ना मैं इसपर कमेंट कर सकता हूं.
फिल्म ने 2022 में बनाए खूब रिकॉर्डये भी पढ़ें
फिल्म की बात करें तो RRR फिल्म ने रिलीज होते ही एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. फिल्म को दुनियाभर के लोगों का सपोर्ट मिला. ये साल 2022 में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म साबित हुई. इसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम रोल में थे.