Ram Gopal Verma On Rajamouli: साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली की सफलता से इन दिनों किसी को भी जलन हो सकती है. उनकी फिल्में पूरी दुनिया में कमाल दिखा रही हैं. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने राजामौली की सफलता से चिढ़कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी है. जानिए क्या है पूरा मामला
राम गोपाल वर्मा,एसएस राजामौली Image Credit source: Instagram
SS Rajamouli: साउथ फिल्मों के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली इन दिनों सफलता के सातवें आसमान पर हैं. उनकी फिल्में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में सफलता का परचम लहरा रही हैं. हाल ही में राजामौली की फिल्म आरआरआर को इंटरनेशनल लेवल पर खास पहचान मिली है. फिल्म के गाने नाटु-नाटु को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 का बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया है. अब ये फिल्म ऑस्कर की रेस में शामिल है. ऐसे में राजामौली की सफलता से बॉलीवुड के डायरेक्टर्स का जलना लाजमी है. एसएस राजामौली की इस सफलता को देख अब बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया है. राम गोपाल वर्मा ने अपने इस ट्वीट में राजामौली को जान से मारने की धमकी दे डाली है.
जी हां आपको ये सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये सच है. डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है- और सर एसएस राजामौली, कृपया अपनी सुरक्षा बढ़ाएं क्योंकि भारत में फिल्म निर्माताओं का एक समूह है, जिन्होंने ईर्ष्या और जलन की वजह से आपको मारने के लिए एक दस्ते का गठन किया है. जिसका मैं भी हिस्सा हूं.. मैं सिर्फ ये इसलिए बता रहा हूं क्योंकि मैं 4 ड्रिंक पी चुका हूं.
आज की बड़ी खबरें
And sir @ssrajamouli , please increase ur security because there is a bunch of film makers in india who out of pure jealousy formed an assassination squad to kill you , of which I am also a part ..Am just spilling out the secret because I am 4 drinks down
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 23, 2023
निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भले ही ये ट्वीट मजाक में एसएस राजामौली की तरीफ करते हुए किया हो, लेकिन इन दिनों हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. राम गोपाल वर्मा ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया राजामौली की फिल्मों की दीवानी है. बाहुबली की सक्सेस के बाद हर कोई उनके हिट फॉर्मुले के बारे में जानना चाहता है. राजामौली पिछले कुछ समय से लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं. उन्होंने 12 साल में 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. आज की तारीख में उन्हें ‘मिडास टच’ वाला डायरेक्टर माना जाता है, यानि वो जिस फिल्म को हाथ लगा दें उसका सफल होना पक्का है. भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में एसएस राजामौली की 3 फिल्में बाहुबली, RRR और बाहुबली 2 शामिल हैं.