फिर स्पॉट हुईं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद घर से निकले और बवाल ना हो ये भला कैसे हो सकता है. शुक्रवार की शाम एक बार फिर हसीना उसी कातिलाना अंदाज में दिखीं तो कहर मच ही गया. ग्रीन कलर के आउटफिट में उर्फी को रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया.
हरे लिबास में आईं नजर
उर्फी इस दौरान ग्रीन कलर के थाई स्लीट ड्रेस में दिखीं जिसे उन्होंने काफी बोल्ड अंदाज में कैरी किया था. वहीं ग्रीन ड्रेस पर उर्फी के लाल बाल उन्हें बिल्कुल ही अलग लुक दे रहे थे.
थाई हाई स्लीट गाउन पर पहनी जैकेट
वहीं इस ड्रेस को उर्फी ने जैकेट पहनकर स्टाइल से कैरी किया. हालांकि हमेशा की तरह ये अंदाज भी जरा हटके था लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं. वरना अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से वो हमेशा ट्रोल ही होती रही हैं.
एक शख्स ने लगाई थी लताड़
हाल ही में उर्फी जावेद को एक शख्स ने इस तरह के कपड़े पहनने और देश का नाम खराब करने पर जमकर फटकार लगाई थी हालांकि उर्फी ने बिना झिझके उस शख्स को ही उलटा लताड़ दिया था और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
उर्फी को देख रह जाती हैं आंखें खुली
वहीं दो दिन पहले उर्फी ने अपना ड्रीम गर्ल अवतार दिखाया था. जब फोन और फोन के तारों से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी ने लोगों को हैरान कर दिया. हर किसी की आंखें तब खुली की खुली रह गई थी. वैसे किसी भी अतरंगी अवतार की उम्मीद उर्फी से की जा सकती है.
The post Red hair, green dress… Urfi Javed created ruckus, Haseena played with colors appeared first on Bollywood.
Red hair, green dress… Urfi Javed created ruckus, Haseena played with colors
