Ae Watan Mere Watan Movie: सारा अली खान पहली बार फ्रीडम फाइटर के रोल में नज़र आने वाली हैं. उनकी फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का पहला टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है.
सारा अली खानImage Credit source: इंस्टाग्राम
Ae Watan Mere Watan Movie Teaser: अभिनेत्री सारा अली खान जल्द फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में फ्रीडम फाइटर का किरदार निभाती नज़र आएंगी. रिपब्लिक डे से पहले मेकर्स ने उनकी फिल्म का पहला टीज़र रिलीज़ किया है. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल फिल्म होगी. टीज़र में सारा अली खान रेडियो पर अंग्रेज़ी हुकूमत को ललकारती हुई दिखाई दे रही हैं.
टीज़र वीडियो में सारा अली खान कहती हैं, “अंग्रेज़ों को लग रहा है कि उन्होंने क्विट इंडिया का सर कुचल दिया है. लेकिन आजाद आवाजें कैद नहीं होती. ये हैं हिंदुस्तान की आवाज़, हिंदुस्तान में कहीं से, कहीं पे हिंदुस्तान में.” टीज़र शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा, “गुमनाम हीरोज़ के लिए एक श्रद्धांजलि, भारत की आजादी के संघर्ष के लिए एक श्रद्धांजलि….हम मानते हैं कि इस कहानी को सुना जाना चाहिए.”
आज की बड़ी खबरें
ऐ मेरे वतन के टीज़र में क्या है?
टीज़र में सारा अली खान किसी कमरे में अंग्रेज़ों से छुपकर एक रेडियो पर अंग्रेजी हुकूमत और देशवासियों को संदेश देती नज़र आ रही हैं. वो अपनी बात कह रही होती हैं कि पीछे से दरवाज़ा खटखटाने की आवाज़ आती है और सारा अली खान डर जाती हैं. उनके हाव भाव से साफ है कि दरवाज़े पर अंग्रेज़ हुकूमत की सेना ने दस्तक दी है. हालांकि फिल्म की कहानी क्या होगी और ये कब रिलीज़ होगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. मेकर्स का कहना है कि ये फिल्म असली घटनाओं पर आधारित है.ये भी पढ़ें
सारा बनीं फ्रीडम फाइटर
सारा अली खान अपने फिल्म करियर में पहली बार किसी देशभक्ति वाले फिल्म में नज़र आने वाली हैं. टीज़र में बॉम्बे और साल 1942 की जानकारी दी गई है. इस फिल्म का निर्देशन कन्नन ऐयर ने किया है. इसे करण जौहर और अपूर्व मेहता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी. बता दें कि महात्मा गांधी ने साल 1942 में ही क्विट इंडिया (भारत छोड़ो आंदोलन) की शुरुआत की थी. टीज़र से मालूम पड़ता है कि फिल्म इसी आंदोलन के हीरो को दिखाएगी.